प्रधानमंत्री के वाराणसी संसदीय क्षेत्र में 70 फीसद लोग प्रतिरक्षित, 30 लाख में 21 लाख को लग चुका कोरोना टीका

टीकाकरण अभियान के तहत जनपद में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 30 लाख लोगों को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। 16 जनवरी से अब तक 21.78 लाख (करीब 70 फीसद) लोगों को कोरोना टीका लगाया जा चुका है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 07:43 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 07:43 PM (IST)
प्रधानमंत्री के वाराणसी संसदीय क्षेत्र में 70 फीसद लोग प्रतिरक्षित, 30 लाख में  21 लाख को लग चुका कोरोना टीका
वाराणसी में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 30 लाख लोगों को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। टीकाकरण अभियान के तहत जनपद में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 30 लाख लोगों को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। 16 जनवरी से अब तक 21.78 लाख (करीब 70 फीसद) लोगों को कोरोना टीका लगाया जा चुका है। इसमें 1670459 लोगों को पहली डोज व 507916 को दोनों डोज लगाई जा चुकी है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर जनपद में रिकार्ड 63090 लोगों ने कोरोना टीका लगवाया। अब तक करीब 11.83 लाख युवाओं और 45 वर्ष से ऊपर के करीब 8.48 लाख लोगों को प्रतिरक्षित किए गए हैं।

टीकाकरण को लेकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं व पुरुषों में शहर की अपेक्षा अधिक उत्साह देखने को मिल रहा है। जनपद में टीकाकरण की शुरूआत 16 जनवरी 2021 को हुई थी। तब से अब तक करीब 2178375 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। ग्रामीण क्षेत्र में 1169219 लोगों को और शहरी क्षेत्र में 1009156 को टीका लगाया जा चुका है। सीएमओ डा. वीबी सिंह के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र में 624263 पुरुष व 544332 महिलाएं प्रतिरक्षित की गईं, जबकि शहरी क्षेत्र में 586330 पुरुष व 422460 महिलाओं ने टीका लगवाया।

लग चुका कोविशील्ड का 19 लाख डोज 

जिले में अब तक कुल 15727 टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए। टीकाकरण अभियान के तहत 11.83 लाख युवाओं (18 से 44 वर्ष तक) और 45 वर्ष से अधिक उम्र के करीब 8.48 लाख से अधिक लोग प्रतिरक्षित किए गए। वहीं अब तक 59218 हेल्थ केयर वर्कर एवं 86721 फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लग चुका है। 1902989 लोगों को कोविशील्ड एवं 275386 लोगों को को-वैक्सीन की डोज दी गई।

chat bot
आपका साथी