वाराणसी के मोहनसराय में बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर किराना व्यवसायी को मार डाला

वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय स्थित करनाडाड़ी के पास बाइक सवार बदमाशों ने किराना व्यवसायी राजेश जायसवाल उर्फ खन्ना ( 48 वर्ष) को ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया। बदमाशों ने पहले से रेकी के बाद घटना को अंजाम दिया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 10:01 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 11:02 PM (IST)
वाराणसी के मोहनसराय में बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर किराना व्यवसायी को मार डाला
बाइक सवार बदमाशों ने किराना व्यवसायी राजेश जायसवाल उर्फ खन्ना ( 48 वर्ष) को मार डाला।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय स्थित करनाडाड़ी के पास बाइक सवार बदमाशों ने किराना व्यवसायी राजेश जायसवाल उर्फ खन्ना ( 48 वर्ष) को ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया। मिर्जामुराद थाना के तमाचाबाद कछवां रोड के रहनेवाले राजेश जायसवाल की सास बीमार हैं जो भदवर स्थित मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती हैं। राजेश घर से रोज खाना लेकर अस्पताल जाते थे। उम्मीद है कि बदमाशों ने पहले से रेकी के बाद घटना को अंजाम दिया है।

करनाडाड़ी पुल के पास बाइक सवारों ने राजेश को ओवरटेक करके रोकने के बाद सीने में ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। मौके पर ही गिरकर राजेश की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से .32 के चार खाली खोखे भी बरामद हुए हैं। आसपास के लोगों ने बताया की पांच फायर की आवाज सुने लेकिन बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई। घटना की सूचना के बाद मौके पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा, एडिशनल एसपी नीरज पांडेय सहित आसपास के थानों की फोर्स भी पहुंच गई। मौत की सूचना पर राजेश के परिवार और रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने परिवार से रंजिश के बारे में भी बात की। पुलिस घटना के कारण और आसपास के सीसीटीवी की तलाश में लगी है। राजेश दो भाइयों में छोटे थे तथा एक बेटा और एक बेटी भी है। मौत की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

बेटे और पत्नी ने मना किया लेकिन मौत खींच ले गई राजेश को

घटना की सूचना मिलते ही राजेश के घर मे कोहराम मच गया। घटनास्थल पहुंचे राजेश के बेटे करन ने बताया कि पापा को हमलोग आज मना कर रहे थे कि खाना लेकर हम मम्मी के साथ चले जायेंगे और नानी से मिल भी देंगे। लेकिन वो बोले कि तुमलोग कल दिन में जाकर मिल लेना। बताते हुए फफककर रो पड़ा।राजेश की पत्नी रो रो कर बेसुध हो गई।बेटा करन अपने पिता के साथ किराना और आटाचक्की का काम देखता है।

सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से करेंगे जांच

घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने कहा कि फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच किया है। बताया कि रात होने के कारण आसपास की फैक्ट्री और गोदाम बंद है। कुछ जगहों पर सीसीटीवी लगा है जिसकी शुक्रवार को जांच की जाएगी। सर्विलांस की मदद और परिवार के लोगों से जानकारी के बाद घटना का कारण स्पष्ट हो पायेगा।

chat bot
आपका साथी