मार्केट फीडबैक की रिपोर्ट में एक माह में ही 2256 करोड़ की बिक गईं एंटी इंफेक्टिव दवाएं

आइएमएस हेल्थ एंड क्वालिटीज आर नॉउ की आइक्यूवीआइए संस्था की ओर से अप्रैल 2021 की जारी मार्केट फीडबैक रिपोर्ट के अनुसार देश की टॉप 40 दवा कंपनियों ने मार्च की तूलना में 59.12 फीसद ग्रोथ करते हुए 17402.89 करोड़ का कारोबार किया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 08:27 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 09:40 AM (IST)
मार्केट फीडबैक की रिपोर्ट में एक माह में ही 2256 करोड़ की बिक गईं एंटी इंफेक्टिव दवाएं
कोरोना के मरीजों द्वारा सेवन की गई एंटी इंफेक्टिव दवाओं की बिक्री 2256 करोड़ की हुई है।

वाराणसी [मुकेश चंद्र श्रीवास्तव] । कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाई। सबसे अधिक खराब स्थिति अप्रैल माह में रही। यही कारण हैं कि अचानक ही सभी दवाओं एवं इंजेक्शन की मांग बढ़ गई है। आइएमएस हेल्थ एंड क्वालिटीज आर नॉउ की आइक्यूवीआइए संस्था की ओर से अप्रैल 2021 की जारी मार्केट फीडबैक रिपोर्ट के अनुसार देश की टॉप 40 दवा कंपनियों ने मार्च की तूलना में 59.12 फीसद ग्रोथ करते हुए 17402.89 करोड़ का कारोबार किया है। सबसे अधिक कोरोना के मरीजों द्वारा सेवन की गई एंटी इंफेक्टिव दवाओं की बिक्री 2256 करोड़ की हुई है। इसमें 297 फीसद ग्रोथ के साथ अकेले एजीथ्रोमाइसिन की ही बिक्री 200 करोड़ की हुई। वहीं एंटी इंफेक्शन इंजेक्शन मेरोपेनम का ग्रोथ 332 फीसद तक हो गया।

मुंबई में सबसे अधिक दवाओं की बिक्री 

संस्था ने सबसे अधिक दवाओं की बिक्री वाले टॉप 30 शहरों की भी सूची जारी की है, जिसमें मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, बंगलुरु, लखनऊ, पुणे, अहमदाबाद, जयपुर, पटना के बाद 12वें नंबर पर वाराणसी है। हालांकि यह आंकड़ा फिलहाल मार्च का है। अगर कंपनी की बात की जाएं तो सनफार्मा नंबर एक पर है। वहीं इसके बाद एबॉट, सिप्ला का नंबर आता है।

कोरोना काल में खूब बिका रेमडेसिविर इंजेक्शन

कोरोना काल में सिप्ला कंपनी का रेमडेसिविर इंजेक्शन सिप्रेमी भी खूब बिका है। मार्च माह जहां यह 25वें नंबर था जो अप्रैल में छठवें स्थान पर आया गया है। इसका ग्राेथ रेट 999 फीसद रहा। मार्च की तुलना में सिप्रेमी व मोनोसेफ इंजेक्शन अधिक बिका है। अगर विटामिन की बात की जाएं तो जिंकोविट टैबैलेट सबसे अधिक बिका। जिंकोविट का ग्रोथ रेट जहां 274.79 फीसद रहा तो मोनोसेफ का ग्रोथ रेट 116.36 फीसद रहा। एंटी इंफेक्टिव थेरेपी : इस श्रेणी में फेबीफ्लू, डॉक्सी साइक्लिन, आइवरमैक्टिन, एजीथ्रोमाइसिन, मेरोपेनम इंजेक्शन व अन्य दवाएं शामिल हैं। ये सभी गला, फेफड़ा आदि के इंफेक्शन में दी जाती हैं।

इंफ्लामेशन थेरेपी

इसमें गैस व पेट संबंधी दवाएं आती हैं। खासकर इसमें पैंटोप्रजोल इंजेक्शन व टैबलेट शामिल हैं, जिसका ग्रोथ 180 फीसद रहा। इसके अलावा टॉप प्रोडक्ट ग्रोथ में फेबीफ्लू, मिक्सटार्ड, लैंटस, बेटाडिन, जिंकोविट, सिप्रेमी, कालपोल, डोलो आदि शामिल हैं। जिनकी बिक्री सामान्य से कई गुना अधिक हुई।

पूरे पूर्वांचल एवं कुछ बिहार के जिलों में भी दवाएं आपूर्ति की जाती हैं

कोरोना की दूसरी लहर में सबसे अधिक बुखार, इंफेक्शन, पेट, हृदय, शुगर आदि की दवाएं बिक्री हुई है। कई ऐसी दवाओं की भी बहुत अधिक बिक्री हुई जिसकी सामान्य तौर पर बिक्री कम होती थी। शहरों की सूची मार्च माह की है, इसलिए वाराणसी 12वें नंबर पर हैं। अप्रैल माह की जब सूची जारी होगी तो वाराणसी और ऊपर आ सकता है। कारण कि पूर्वांचल में कोरोना का प्रकोप 15 अप्रैल के बाद अधिक बढ़ा था। यहां से पूरे पूर्वांचल एवं कुछ बिहार के जिलों में भी दवाएं आपूर्ति की जाती हैं।

- मनोज खन्ना, अध्यक्ष, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन

टॉप थेरेपी की श्रेणी वाली दवाओं का कारोबार अप्रैल 2021

थेरेपी कारोबार ग्रोथ

एंटी इन्फेक्टिव 2256.5 करोड़ 138.3 फीसद

कार्डिअक 2065.0 करोड़ 22.1 फीसद

गैस्ट्रो 1733.1 करोड़ 53.2 फीसद

विटामिन, मिनिरल्स 1520.5 करोड़ 79.7 फीसद

एंटी डायबिटीज 1467.8 करोड़ 9.8 फीसद

टॉप थेरेपी की श्रेणी वाली दवाओं का कारोबार अप्रैल 2020

थेरेपी कारोबार ग्रोथ

कार्डिअक 18115.8 करोड़ 12.2 फीसद

एंटी इन्फेक्टिव 17952.2 करोड़ 12.1 फीसद

गैस्ट्रो 14962.2 करोड़ 10.1 फीसद

एंटी डायबिटीज 14524.7 करोड़ 9.8 फीसद

विटामिन, मिनिरल्स 11526.2 करोड़ 7.7 फीसद

chat bot
आपका साथी