आईपीएल में सट्टे की उधारी देने के लिए गढ़ दी अपहरण की कहानी, जानिए चंद घंटे बाद ही कैसे लौटा युवक

जवान बेटे के घर से गायब होने और पैसे की मांग ने घरवालों की नींद उड़ा दी लेकिन कुछ ही घंटों बाद जब मामला खुला।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 05:55 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 10:34 PM (IST)
आईपीएल में सट्टे की उधारी देने के लिए गढ़ दी अपहरण की कहानी, जानिए चंद घंटे बाद ही कैसे लौटा युवक
आईपीएल में सट्टे की उधारी देने के लिए गढ़ दी अपहरण की कहानी, जानिए चंद घंटे बाद ही कैसे लौटा युवक

वाराणसी, जेएनएन। जवान बेटे के घर से गायब होने और पैसे की मांग ने घरवालों की नींद उड़ा दी लेकिन कुछ ही घंटों बाद जब मामला खुला तो पता चला कि आईपीएल में सट्टा खेलने के दौरान कई लोगों के उधारी के पैसों को लेकर अपहरण की कहानी गढ़ डाली। लंका थाना क्षेत्र के सामनेघाट स्थित जानकी नगर का रहनेवाला बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र सत्य प्रकाश पांडेय बुधवार को बिना बताए घर से गायब हो गया। देर रात तक उसके न मिलने पर उसकी मां उषा पांडेय ने लंका थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू किया तो गुरुवार की सुबह ही युवक अपने परिजनों के साथ थाने पर पहुंचा। इंस्पेक्टर लंका भारत भूषण तिवारी ने बताया कि पूछताछ में युवक ने बताया कि  वह अपने कई साथियों से आईपीएल मैच पर सट्टा लगाया था और हारने के बाद सभी अपने पैसे के लिए दबाब बना रहे थे। घर वालों से पैसा लेने के लिए वह घर से निकल गया। पूरा दिन व रात रेलवे व बस स्टेशन बिताने के बाद पैसा नहीं मिलता देख कर वह वापस घर लौट गया और पूरी बात बताई तब जाकर परिजनों ने राहत की सांस ली।

chat bot
आपका साथी