जौनपुर में प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने किया अस्पताल का निरीक्षण, चार को कारण बताओ नोटिस जारी

जौनपुर में प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी शशिकांत पटेलएक्स-रे टेक्नीशियनअभिषेक कुमार तथा लिपिक रविंद्र प्रताप सिंह के अनुपस्थित होने पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला से सभी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 03:04 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 05:48 PM (IST)
जौनपुर में प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने किया अस्पताल का निरीक्षण, चार को कारण बताओ नोटिस जारी
मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला से सभी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

जौनपुर, जागरण संवाददाता। प्रभारी मंत्री जौनपुर उपेन्द्र तिवारी ने महराजगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान चार स्वास्थ्य कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया।

प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी, राज्य मंत्री गिरीश यादव एवं सीडीओ अनुपम शुक्ला बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा के अनुरोध पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे।

इस दौरान उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। लेकिन लोगों द्वारा विभागीय कर्मियों के न आने की शिकायत पर सभी की उपस्थिति लिया। जिसमें प्रभारी चिकित्सा अधिकारी शशिकांत पटेल,एक्स-रे टेक्नीशियन,अभिषेक कुमार तथा लिपिक रविंद्र प्रताप सिंह के अनुपस्थित होने पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला से सभी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। वही दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर स्वीटी अस्पताल में मौजूद थी। लेकिन ग्रामीणों ने शिकायत किया कि वह प्रतिदिन अस्पताल नहीं आती। ऐसे में उन्हें भी कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया।

इस दौरान दंत रोग कक्ष में जाकर मेडिकल उपकरणों का मुआयना किया। उपकरणों पर धूल मिट्टी जमीन होने पर कर्मियों को फटकार लगाई। वैक्सीनेशन कक्ष में लगे बेडशीट के गंदा होने पर विभागीय कर्मियों को कड़ी चेतावनी जारी किया। इस दौरान बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने एक दशक बाद भी पानी की टंकी का निर्माण न होने तथा स्वास्थ्य कर्मियों के आवास का निर्माण पूरा ना होने कि शिकायत किया।

जिस पर प्रभारी मंत्री ने सीडीओ को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके पूर्व महाराजगंज पढ़ाओ पर ब्लाक प्रमुख पति युवा भाजपा नेता विनय कुमार सिंह द्वारा प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी एवं राज्य मंत्री गिरीश यादव बदलापुर विधायक का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। इस अवसर पर युवा भाजपा नेता ब्लाक प्रमुख पति विनय कुमार सिंह, स्वास्थ शिक्षा अधिकारी अरुणाभा पांडे,अम्ब्रीष सिंह,लवकुश सिंह, आनंद उपाध्याय,रामसागर गिरी अभिषेक राहुल सिंह आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी