भदोही में मोहल्ला क्लास से शिक्षा पहुंच रही नौनिहालों के पास, बढ़ी शिक्षकों की सक्रियता

जिले में संचालित 1130 प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में से 860 स्कूलों के शिक्षक मोहल्ला क्लास सजाने लगे हैं। प्राथमिक विद्यालय चितईपुर में प्रधानाध्यापक अरबिंद पाल के नेतृत्व में मोहल्ला क्लास संचालित होते दिखा। बाग-बगीचों में सज रहे मोहल्ला क्लास के जरिए शिक्षा नौनिहालों के पास पहुंचने लगी है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 02:53 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 02:53 PM (IST)
भदोही में मोहल्ला क्लास से शिक्षा पहुंच रही नौनिहालों के पास, बढ़ी शिक्षकों की सक्रियता
भदोही: घरांव में मोहल्ला क्लास के तहत बच्चों को पढाते शिक्षक।

भदोही, जागरण संवाददाता। कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर जारी है। इसे लेकर परिषदीय से लेकर निजी व कांवेंट स्कूलों तक को बंद कर दिया गया है। लिहाजा बच्चों की सुरक्षा की इस कोशिश में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। ऐसे समय में कोरोना संक्रमण से बच्चें सुरक्षित रहें तो उन्हें शैक्षिक सपोर्ट मिलता रहे। गुरुजनों ने सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है। गांव गांव के बाग-बगीचों में सज रहे मोहल्ला क्लास के जरिए शिक्षा नौनिहालों के पास पहुंचने लगी है।

जिले में संचालित 1130 प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में से 860 स्कूलों के शिक्षक मोहल्ला क्लास सजाने लगे हैं। बुधवार को प्राथमिक विद्यालय चितईपुर में प्रधानाध्यापक अरबिंद पाल के नेतृत्व में मोहल्ला क्लास संचालित होते दिखा जो प्राथमिक विद्यालय घरांव में अशोक कुमार मिश्र, प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर पूर्वी की शिक्षक नाजिया अजहर, प्राथमिक विद्यालय सम्हई में प्रधानाध्यापक माजिद खान, प्राथमिक विद्यालय चकसुंदर में जया त्रिपाठी, अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय गंगापुर में यास्मीन बानो, प्राथमिक विद्यालय बड़वापुर में रामलाल सिंह यादव, आदि मोहल्ला क्लास संचालित करते दिखे। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय कटरा, कुशियरा, सीतारामपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय भटेवरा आदि में भी मोहल्ला क्लास संचालित होते दिखा।

बीएसए ने किया औचक निरीक्षण

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बुधवार को कंपोजिट विद्यालय जोरई सहित अन्य स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। जोरई में शिक्षकों की ओर से संचालित किए जा रहे मोहल्ला क्लास स्थल पर पहुंचकर बच्चों से जानकारी ली। शिक्षकों व बच्चों की सराहना की। उन्होंने समस्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को मोहल्ला क्लास चलाने का निर्देश दिया। उनके साथ जिला समन्वयक प्रशिक्षक राजकुमार सिंह भी थे।

chat bot
आपका साथी