विरोध और बहिष्कार की आवाज के बीच आइएमए वाराणसी का चुनाव शुरू, शाम तक चलेगा मतदान

मनमाना निर्देश जारी कर रहे चुनाव अधिकारी उधर पूर्व अध्यक्ष डा. पीके तिवारी ने आरोप लगाया कि अध्यक्ष की ओर से गलत तरीके से नियुक्त चुनाव अधिकारी मनमाने निर्देश जारी कर रहे हैं। चुनाव के ठीक पहले बार-बार निर्देश बदलने से इसकी विश्वनीयता खत्म हो गई है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 11:31 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 11:31 AM (IST)
विरोध और बहिष्कार की आवाज के बीच आइएमए वाराणसी का चुनाव शुरू, शाम तक चलेगा मतदान
चुनाव अधिकारी की नियुक्ति को लेकर चल रहा विवाद खत्म होता नहीं दिख रहा।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। आइएमए में चुनाव अधिकारी की नियुक्ति को लेकर चल रहा विवाद खत्म होता नहीं दिख रहा। एक ओर विवाद के केंद्र बने चुनाव अधिकारी डा. अरविंद सिंह 26 सितंबर को चुनाव कराने पर दृढ हैं तो दूसरा पक्ष इस पूरी प्रक्रिया को असंवैधानिक बताते हुए बहिष्कार पर अड़ा है।

आरोप-प्रत्यारोप के बीच आइएमए परिसर में रविवार को चुनाव की प्रक्रिया सुबह नौ से शाम छह बजे के बीच संपन्न होगी। बैलेट पेपर के अनुसार अध्यक्ष पद पर डा. राहुल चड्ढा व डा. एसपी सिंह तो सेक्रेटरी पर डा. अरुण कुमार त्रिपाठी व डा. राजेश्वर नारायण सिंह आमने हैं। ज्वाइंट सेक्रेटरी के दो पदों पर डा. अभिषेक सिंह, डा. अजय कुमार सिंह, डा. हेमंत कुमार सिंह व डा. संजय पटेल ताल ठोंकते दिखेंगे। इसके अलावा सोशल सेक्रेटरी पद के लिए डा. अतुल सिंह व डा. रितु गर्ग एवं सेक्रेटरी पब्लिक रिलेशन पद के लिए डा. सीकेपी सिन्हा व डा. राकेश पटेल के बीच मुकाबला है। वहीं डा. एके त्रिपाठी व डा. एसपी सिंह ने पत्र जारी कर कहा है कि आइएमए में आम सदस्यों की आवाज दबाना दुर्भाग्यपूर्ण है। अत: हम चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं।

मनमाना निर्देश जारी कर रहे चुनाव अधिकारी उधर, पूर्व अध्यक्ष डा. पीके तिवारी ने आरोप लगाया कि अध्यक्ष की ओर से गलत तरीके से नियुक्त चुनाव अधिकारी मनमाने निर्देश जारी कर रहे हैं। चुनाव के ठीक पहले बार-बार निर्देश बदलने से इसकी विश्वनीयता खत्म हो गई है। ऐसे में हम इस चुनाव के बहिष्कार को लेकर संकल्पित हैं। वहीं डा. भानु शंकर पांडेय व डा. आलोक भारद्वाज ने कहा कि असंवैधानिक चुनाव का बहिष्कार आवश्यक है। इस मामले में न्याय होगा और यह चुनाव रद्द होगा। डा. केएन सिंह, डा. आलोक ओझा, डा. संजीव शर्मा, डा. मनोज श्रीवास्तव, डा. रीतु गर्ग, डा. हेमंत सिंह, डा. चंद्रमणि आदि ने भी चुनाव बहिष्कार करने का संकल्प जताया है।

chat bot
आपका साथी