वाराणसी में आइएमए चुनाव का परिणाम जारी, डा. राहुल चंद्रा अध्‍यक्ष तो डा. राजेश्‍वर नारायण सिंह सचिव

अध्यक्ष पद पर डा. राहुल चंद्रा और सचिव पद पर डा. राजेश्वर नारायण सिंह विजयी घोषित किए गए हैं। चुनाव परिणाम आने के बाद दोपहर बाद 330 बजे प्रमाणपत्र विजयी प्रत्याशियों को दिए जाएंगे। वहीं एक दिन पूर्व आइएमए का मतदान काफी शांति पूर्वक संपन्‍न हुआ था।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 02:23 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 02:23 PM (IST)
वाराणसी में आइएमए चुनाव का परिणाम जारी, डा. राहुल चंद्रा अध्‍यक्ष तो डा. राजेश्‍वर नारायण सिंह सचिव
अध्यक्ष पद पर डा. राहुल चंद्रा और सचिव पद पर डा. राजेश्वर नारायण सिंह विजयी घोषित किए गए हैं।

वाराणसी, इंटरनेट डेस्‍क। आइएमए अध्यक्ष पद पर डा. राहुल चंद्रा और सचिव पद पर डा. राजेश्वर नारायण सिंह विजयी घोषित किए गए हैं। चुनाव परिणाम आने के बाद दोपहर बाद 3:30 बजे प्रमाणपत्र विजयी प्रत्याशियों को दिए जाएंगे। वहीं एक दिन पूर्व आइएमए का मतदान काफी शांति पूर्वक संपन्‍न हुआ था। 

आया चुनाव परिणाम : अध्यक्ष पद के लिए डॉ राहुल चन्द्र को मत 308 जबकि डा. एसपी सिंह को 79 तक मिले।सचिव पद के लिए डॉ. अरुण को 50 मत तो डॉ. राजेश्वर नारायण सिंह को 340 मत मिले। संयुक्‍त सचिव पद पर डॉ. अजय कुमार को 286 मत, डॉ. अभिषेक को 283 मत, डॉ. हेमंत सिंह को 61 मत, डॉ. संजय पटेल को 88 मत मिले हैं। जबकि सचिव जनसंपर्क पद के लिए डॉ. राकेश पटेल को 270 मत, डॉ. सीकेपी सिन्हा को 112 मत प्राप्‍त हुए। सामाजिक सचिव के रूप में डॉ. अतुल सिंह को 331 मत तो डॉ. ऋतु गर्ग को मात्र 60 मत ही मिल सके। वहीं मतदान के दौरान कुल 14 मतपत्र अवैध घोषित किया गया। 

विवादों के साए में चुनाव : रविवार को आइएमए में चुनाव अधिकारी की नियुक्ति को लेकर चल रहा विवाद खत्म नहीं हो सका। विवाद के केंद्र बने चुनाव अधिकारी डा. अरविंद सिंह 26 सितंबर को चुनाव कराने पर अड़े रहे और मतदान भी कराया तो दूसरी ओर दूसरे पक्ष की ओर से इस पूरी प्रक्रिया को असंवैधानिक बताते हुए बहिष्कार भी किया। 

वहीं चुनाव को लेकर आरोप -प्रत्यारोप के बीच आइएमए परिसर में रविवार को चुनाव की प्रक्रिया सुबह नौ से शाम छह बजे के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। बैलेट पेपर के अनुसार अध्यक्ष पद पर डा. राहुल चड्ढा व डा. एसपी सिंह तो सेक्रेटरी पर डा. अरुण कुमार त्रिपाठी व डा. राजेश्वर नारायण सिंह आमने सामने थे। ज्वाइंट सेक्रेटरी के दो पदों पर डा. अभिषेक सिंह, डा. अजय कुमार सिंह, डा. हेमंत कुमार सिंह व डा. संजय पटेल ताल ठोंकते दिखे। इसके अलावा सोशल सेक्रेटरी पद के लिए डा. अतुल सिंह व डा. रितु गर्ग एवं सेक्रेटरी पब्लिक रिलेशन पद के लिए डा. सीकेपी सिन्हा व डा. राकेश पटेल के बीच मुकाबला रहा। वहीं डा. एके त्रिपाठी व डा. एसपी सिंह ने पत्र जारी कर कहा था कि आइएमए में आम सदस्यों की आवाज दबाना अनुचित है।

chat bot
आपका साथी