आइआइटी और बीएचयू को पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने दिया 166.60 करोड़ का उपहार, चार परियोजनाओं को मिला लाभ

वाराणसी में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनपद में 5229.96 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इनमें 166.60 करोड़ की चार परियोजनाएं आइआइटी व बीएचयू की भी शामिल हैं। बीएचयू के ये सभी भवन अपने आप में भव्य बने हैं।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 03:33 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 03:55 PM (IST)
आइआइटी और बीएचयू को पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने दिया 166.60 करोड़ का उपहार, चार परियोजनाओं को मिला लाभ
आइआइटी बीएचयू परिसर नवनिर्मित शिक्षक आवास ।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनपद में 5229.96 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इनमें 166.60 करोड़ की चार परियोजनाएं आइआइटी व बीएचयू की भी शामिल हैं। आइआइटी में जहां 70 करोड़ की लागत से बने अत्याधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त धनराज गिरि ब्वायज हास्टल, 40 करोड़ से बने आठ मंजिला फेकल्टी अपार्टमेंट व 27.82 करोड़ की लागत से राजपूताना ग्राउंड में बने छात्र गतिविधि केंद्र को समर्पित किया, वहीं बीएचयू में 28.78 करोड़ की लागत से बना भव्य 200 डबल सीटिंग रूम गर्ल्स हास्टल भी छात्राओं के लिए लोकार्पित किया। ये सभी भवन अपने आप में भव्य बने हैं।

धनराज गिरि ब्वायज हास्टल द्वितीय

403 कमरों का यह सात मंजिला भवन अपने आप में अनूठा है। इसमें दो लिफ्ट और दो सीढ़ियां सबसे ऊपरी मंजिल तक पहुंचाने के लिए लगी हें। सीसीटीवी, फायर फाइटिंग सिस्टम, इंटरनेट, लैंड नेटवर्क, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, 133 बेसिन यूरिनल, हर मंजिल पर वाश बेसिन, दो टायलेट ब्लाक, प्रत्येक मंजिल पर चार कुल 28 यूरिनल, वेस्टर्न कंबोड, अलग से संबद्ध जी प्लस वन डायनिंग ब्लाक बना हुआ है।

छात्र गतिविधि केंद्र

भूतल के अतिरिक्त दो मंजिलों से युक्त यह भवन भी सीसीटीवी समेत अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है। भूतल पर बैडमिंटन हाल व चार कोर्ट बने हैं तो जिम व दो कार्यालय कक्ष, दो लाकर कक्ष, दो स्क्वाश सिंगल कोर्ट निर्मित किए गए हैं। प्रथम तल पर ताइक्वांडो, बाक्सिंग के दो-दो रिंग, कैरम कोर्ट, शतरंज कक्ष, दो लाकर रूम बने हैं। द्वितीय तल पर शिक्षकों के लिए दो व तीन छात्रों के लिए टेबल टेनिस कोर्ट, योग हाल एक छात्रों के लिए दाे शिक्षकों के लिए, दो लाकर रूम, एक लिफ्ट व दो सीढ़ियां बनाई गई हैं। पुरुष महिलाओं व दिव्यांगों के लिए अलग-अलग चार-चार यूरिनल, छह शौचालय बनाए गए हैं। दूसरे तल पर भी इसी तरह की सुविधाएं दी गई हैं।

फैकल्टी अपार्टमेंट

शिक्षकों के लिए बना यह भवन भूतल के अतिरिक्त आठ मंजिलों से युक्त है। दो ब्लाक बने हैं, प्रत्येक ब्लाक में दो-दो सीढ़ियां व दो-दो लिफ्ट लगाई गई है। इसमें थ्री बीएचके के कुल 64 कमरे बने हैं। वाइ-फाइ इंटरनेट, पेयजल, आदि सभी सभी सुविधाओं से युक्त यह अपार्टमेंट अपने आप में अनूठा बना है।

बालिका छात्रावास

काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्राओं के लिए कर्मचारी स्वास्थ्य केंद्र के सामने 28.78 करोड़ की लागत से बना भव्य 200 डबल सीटिंग रूम गर्ल्स हास्टल का भी उपहार पीएम की तरफ से मिला। इन दो सौ सर्वसुविधायुक्त कमरों में 400 छात्राओं को आवास उपलब्ध होगा।

chat bot
आपका साथी