जौनपुर में भारी मात्रा में शराब बरामद, आरोपितों में एक हिंदू युवा वाहिनी का पदाधिकारी

पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने स्कार्पियो वाहन से भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर अवैध शराब के अड्डे का भंडाफोड़ किया है। आरोपितों में एक हिंदू युवा वाहिनी का पदाधिकारी है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 08:51 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 08:51 PM (IST)
जौनपुर में भारी मात्रा में शराब बरामद, आरोपितों में एक हिंदू युवा वाहिनी का पदाधिकारी
गैरकानूनी धंधे में लिप्त सरगना समेत तीन अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।

जौनपुर, जागरण संवाददाता। पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने स्कार्पियो से भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर अवैध शराब के अड्डे का भंडाफोड़ किया। आरोपितों में एक हिंदू युवा वाहिनी का पदाधिकारी है। इस गैरकानूनी धंधे में लिप्त सरगना समेत तीन अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।

एएसपी (ग्रामीण) त्रिभुवन सिंह ने बुधवार को पुलिस लाइन में पत्रकारों को बताया कि थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर सदानंद राय, थानाध्यक्ष पंवारा मनोज कुमार व आबकारी निरीक्षक इंद्रजीत कुमार अपनी टीम के साथ मंगलवार की देररात सतहरिया बार्डर पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि सफेद रंग की स्कार्पियो से तस्कर गोविंददासपुर पुलिया की तरफ से अवैध शराब आदि लेकर मछलीशहर की ओर जाने वाले हैं। कुछ ही देरबाद आती दिखी संदिग्ध स्कार्पियो को घेराबंदी कर पकड़ लिया।

स्कार्पियो से 200 मिली की एक हजार शराब भरी शीशियां, 540 लीटर अवैध शराब, 30 हजार ढक्कन, आठ हजार रैपर, 800 बार कोड, छह हजार खाली शीशियां, 200 लीटर स्प्रिट, पैकिंग मशीन, दो किग्रा यूरिया, एक तमंचा, एक कंट्री मेड अवैध पिस्टल, कारतूस, साढ़े चार किग्रा गांजा व दो मोबाइल फोन मिले। स्कार्पियो में मौजूद तीन आरोपितों राजेश यादव निवासी बारा मुस्तफाबाद, अमित तिवारी निवासी नगौली रतनपुर थाना सुजानगंज व विजय मौर्य निवासी चुरामनपुर थाना बक्शा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने बताया कि गोविंददासपुर पुलिया के पास स्थित ट्यूबवेल वाले कमरे में हमारा अवैध शराब बनाने का अड्डा है। बरामद शराब वहीं बनाई हुई है।

गिरोह का सरगना वीर बहादुर सिंह उर्फ पिंटू सिंह निवासी महमूद बड़ेरी थाना बरसठी है। राहुल गौड़ उर्फ मोनू निवासी भाऊपुर थाना मछलीशहर व संदीप यादव निवासी मादनपुर (बरसातपुर) थाना बक्शा अपमिश्रित स्प्रिट उपलब्ध कराते हैं। अवैध शराब बनाकर हम लोग पिंटू सिंह को देते हैं। वह जिले में विभिन्न स्थानों पर सप्लाई करता है। पुलिस तीनों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। विजय मौर्य के विरुद्ध जौनपुर व वाराणसी में हत्या के प्रयास, गैंगस्टर व आबकारी एक्ट सहित छह मुकदमे दर्ज हैं। अमित तिवारी हिंदू युवा वाहिनी की सुजानगंज ब्लाक इकाई का महामंत्री है।

chat bot
आपका साथी