घराती-बराती कर रहे बात इस कोरोना संक्रमण में कैसे सीमित हो बरात, विवाह का मुहूर्त 22 अप्रैल से शुरू

घराती-बराती की संख्या ही नहीं खाने-पीने के इंतजाम सीमित करने को लेकर वर-वधू पक्ष में बातचीत शुरू हो गई है। जिन घरों में कार्ड नहीं बंटे हैं वहां तो कोई समस्या नहीं है। सबसे बड़ा धर्मसंकट उनके सामने है जिन्होंने कार्ड बांट दिया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 06:10 AM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 12:12 PM (IST)
घराती-बराती कर रहे बात इस कोरोना संक्रमण में कैसे सीमित हो बरात, विवाह का मुहूर्त 22 अप्रैल से शुरू
घराती-बराती की संख्या ही नहीं खाने-पीने के इंतजाम सीमित करने को लेकर वर-वधू पक्ष में बातचीत शुरू हो गई है।

वाराणसी, जेएनएन। बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण जिला प्रशासन ने सार्वजनिक और निजी कार्यक्रमों में मेहमानों की संख्या को सीमित कर दिया है। इससे शादी के उल्लास पर ग्रहण लगता दिख रहा है। घराती-बराती की संख्या ही नहीं खाने-पीने के इंतजाम सीमित करने को लेकर वर-वधू पक्ष में बातचीत शुरू हो गई है। जिन घरों में कार्ड नहीं बंटे हैं वहां तो कोई समस्या नहीं है। सबसे बड़ा धर्मसंकट उनके सामने है जिन्होंने कार्ड बांट दिया है। विवाह का मुहूर्त 22 अप्रैल से शुरू हो रहा है। इसमें कई ऐसे जोड़ों की शादी तय है जो पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण टल हुई थी। ऐसे जोड़ों ने एक वर्ष तक इंतजार किया कि अगले वर्ष धूमधाम से विवाह करेंगे। ऐन वक्त पर कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण एक बार फिर प्रशासन ने मेहमानों की संख्या 100 निर्धारित कर दिया है। ऐसे में गाजे-बाजे और धूम-धड़ाके के साथ विवाह करने की योजना बनाने वाले जोड़ों के अरमानों पर पानी फिरता नजर आ रहा है।

22 अप्रैल से बजेगी शहनाई

चैत्र नवरात्र समाप्त होते ही लग्न के सीजन की शुरूआत हो जाएगी। 22 अप्रैल को पहला मुहूर्त है। उसके बाद से आगामी चार माह तक विवाह समारोह की धूम रहेगी। इन चार माह के दौरान 37 दिन  विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। इसमें 14 मई को अक्षय तृतीया पड़ रहा है। जिसे विवाह के लिए सबसे अच्छा मुहूर्त माना जाता है। ख्यात ज्योतिषचार्य पं. ऋषि द्विवेदी के अनुसार मई में 16 मुहूर्त विवाह के लिए ग्रह अनुकूल है।

इन तिथियों में है शुभ मुहूर्त

अप्रैल 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30

मई 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29, 30

जून 3, 4, 5, 16, 20, 22, 23, 24

जुलाई 1, 2, 7, 13, 15

chat bot
आपका साथी