संक्रामक रोगों से बचाएगा होम्योपैथ, डाक्टर की सलाह से दवा लेकर बचा जा सकता है डेंगू से

मक्खी-मच्छर से होने वाले संक्रामक रोगों की स्थिति में तत्काल राहत के लिए भले एलोपैथ की ओर ध्यान जाए होम्योपैथ में रोकथाम के कारगर इंतजाम है।

By Edited By: Publish:Mon, 02 Dec 2019 01:40 AM (IST) Updated:Mon, 02 Dec 2019 07:51 PM (IST)
संक्रामक रोगों से बचाएगा होम्योपैथ, डाक्टर की सलाह से दवा लेकर बचा जा सकता है डेंगू से
संक्रामक रोगों से बचाएगा होम्योपैथ, डाक्टर की सलाह से दवा लेकर बचा जा सकता है डेंगू से

वाराणसी, जेएनएन। मक्खी-मच्छर से होने वाले संक्रामक रोगों की स्थिति में तत्काल राहत के लिए भले एलोपैथ की ओर ध्यान जाए होम्योपैथ में रोकथाम के कारगर इंतजाम हैं। चिकन पॉक्स से बचाने की दवा तो प्रचलित है लेकिन डाक्टर की सलाह से दवा लेकर डेंगू से भी बचा जा सकता है। यह मानना है कि राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय भेलूपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल गुप्ता का। डा. गुप्ता रविवार को दैनिक जागरण की ओर से आयोजित प्रश्न पहर में पाठकों की जिज्ञासाओं का समाधान कर रहे थे। उन्होंने कहा केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद ने डेंगू से बचाव के लिए अपनी गाइड लाइन में स्थान व लक्षण के आधार पर जीनस एपेडमिक्स के तहत तीन दवाएं संस्तुत की हैं। लक्षणों के आधार पर इनका डाक्टर की सलाह से अलग-अलग उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा अन्य संक्रामक रोगों की स्थिति में भी इन्क्यूबेशन पीरियड के दौरान यह बचाव का बड़ा रास्ता है। इसे तराई इलाकों में जेई पर भी आजमाया जा चुका है। हालांकि अभी रिजल्ट पर कार्य चल रहा है।

chat bot
आपका साथी