दुनिया में सबसे अधिक 1.20 करोड़ मिर्गी के रोगी भारत में, मिर्गी कोई दैवीय प्रताडऩा नहीं, इसका उपचार संभव

दुनिया में 50 मिलियन रोगी मिर्गी रोग से पीडि़त हैं। इनमें सबसे अधिक 1.20 करोड़ मरीज भारत में हैं।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 06:43 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 06:43 PM (IST)
दुनिया में सबसे अधिक 1.20 करोड़ मिर्गी के रोगी भारत में, मिर्गी कोई दैवीय प्रताडऩा नहीं, इसका उपचार संभव
दुनिया में सबसे अधिक 1.20 करोड़ मिर्गी के रोगी भारत में, मिर्गी कोई दैवीय प्रताडऩा नहीं, इसका उपचार संभव

जौनपुर,जेएनएन। राष्ट्रीय मिर्गी दिवस पर रविवार को श्री कृष्णा न्यूरो एवं मानसिक रोग चिकित्सालय में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया। वरिष्ठ मानसिक रोग विशेषज्ञ डा. हरिनाथ यादव ने कहा कि दुनिया में 50 मिलियन रोगी मिर्गी रोग से पीडि़त हैं। इनमें सबसे अधिक 1.20 करोड़ मरीज भारत में हैं।

डा. यादव ने कहा कि मिर्गी कोई दैवीय प्रताडऩा नहीं है। इसका इलाज संभव है। सलाह दिया कि दौरा पड़े तो मरीज को करवट लेटा दें। उसे जूता-चप्पल कत्तई नहीं सुंघाना चाहिए। उन्होंने बताया कि 90 प्रतिशत दौरे दो मिनट के होते हैं। अगर दौरा पांच मिनट से ज्यादा का है तो नाक के जरिए दवा दी जाती है। मुंह के जरिए कुछ भी नहीं देना चाहिए। ऐसी स्थिति में मरीज को तुरंत अस्पताल ले जाना चाहिए।         

डा.यादव ने कहा कि इस बीमारी से प्रभावित तीन चौथाई लोगों को उचित उपचार नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने मिर्गी क्या है और राष्ट्रीय मिर्गी दिवस क्यों मनाया जाता है, पर प्रकाश डाला। मिर्गी जैसे रोग का नाम सुनकर डरने वाले लोगों को अब डरने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इसका उपचार संभव है। इस अवसर पर श्रीमती प्रतिमा, डा. नरेन्द्र यादव, लालजी यादव, अनिल यादव, शिव बहादुर, सूरज यादव, संतोष सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी