मुख्‍तार के करीबी के शम्मे हुसैनी अस्पताल के ध्वस्तीकरण पर हाइकोर्ट ने लगाई राेक

गाजीपुर जिले में बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी मो. आजम के शम्मे हुसैनी अस्पताल के ध्वस्तीकरण पर सोमवार को हाइकोर्ट ने राेक लगा दिया। हाइकोर्ट ने आदेश दिया है कि आगामी तीन नवम्बर तक यथास्थिति रहने दिया जाए।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 07:40 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 07:40 PM (IST)
मुख्‍तार के करीबी के शम्मे हुसैनी अस्पताल के ध्वस्तीकरण पर हाइकोर्ट ने लगाई राेक
मो. आजम के शम्मे हुसैनी अस्पताल के ध्वस्तीकरण पर सोमवार को हाइकोर्ट ने राेक लगा दिया।

गाजीपुर, जेएनएन। मुख्तार अंसारी के करीबी मो. आजम के शम्मे हुसैनी अस्पताल के ध्वस्तीकरण पर सोमवार को हाइकोर्ट ने राेक लगा दिया। हाइकोर्ट ने आदेश दिया है कि आगामी तीन नवम्बर तक यथास्थिति रहने दिया जाए। विदित हो कि डीएम की अगुवायी में गठित बोर्ड द्वारा अस्पताल संचालक के अपील को खारिज करने के बाद शनिवार और रविवार को छह- छह पोकलैंड से दिन और रात लगातार 24 घंटे इसे ध्वस्त करने का काम किया गया। लगभग यह अस्पताल ध्वस्त तो हो गया है, लेकिन पूरी तरह से जमींदोज नहीं हो सका है। यह अस्पताल इतना मजबूत और बड़ा है कि छह-छह पोकलैंड मशीनें मिलकर दो दिन में भी इसे पूरी तरह से इसे ध्वस्त नहीं कर सकीं।

chat bot
आपका साथी