Panchayat Election 2021 : जौनपुर में पंचायत चुनाव के लिए नहीं हो सकी भारी वाहनों की व्यवस्था

परिवहन विभाग को बनारस के अलावा 450 भारी वाहन जौनपुर गाजीपुर और चंदौली को 200-200 वाहन भेजने हैं। परिवहन विभाग ने वाहन स्वामियों को एक सप्ताह पहले अधिग्रहित की नोटिस पुलिस के जरिए तामील करा दी थी। कई स्कूल प्रबंधन को तो खुद भी नोटिस थमाया था।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 01:00 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 01:00 PM (IST)
Panchayat Election 2021 : जौनपुर में पंचायत चुनाव के लिए नहीं हो सकी भारी वाहनों की व्यवस्था
परिवहन विभाग ने वाहन स्वामियों को एक सप्ताह पहले अधिग्रहित की नोटिस पुलिस के जरिए तामील करा दी थी।

वाराणसी, जेएनएन। तेजी से कोरोना संक्रमण फैलने का असर पंचायत चुनाव पर साफ दिखाई पड़ने लगा है। वाहनों के अधिग्रहित का आदेश होने के बाद भी गाड़ी मालिकों ने अपने वाहन नहीं भेजे। सोमवार की सुबह तक मात्र 130 वाहन यूपी कालेज पहुंच सके थे जबकि जौनपुर जनपद को 450 भारी वाहन परिवहन विभाग को भेजनी है। इसको लेकर जिला प्रशासन और परिवहन अधिकारी काफी परेशान हैं। अब वे दूसरे जनपदों से वाहन लेने की बात कर रहे हैं। 

परिवहन विभाग को बनारस के अलावा 450 भारी वाहन जौनपुर, गाजीपुर और चंदौली को 200-200 वाहन भेजने हैं। परिवहन विभाग ने वाहन स्वामियों को एक सप्ताह पहले अधिग्रहित की नोटिस पुलिस के जरिए तामील करा दी थी। कई स्कूल प्रबंधन को तो खुद भी नोटिस थमाया था। जौनपुर जनपद में 15 अप्रैल को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होने हैं। 12 अप्रैल को सुबह नौ बजे उन्हें 450 भारी वाहन जौनपुर को भेजना था लेकिन सुबह 10 बजे तक मात्र 130 भारी वाहन की व्यवस्था कर सके। वहीं, जौनपुर से लगातार वाहनों की मांग की जा रही है। गाड़ी मालिकों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते पहले ही चालकों की छुट्टी कर दी गई है। उन्हें स्थिति सामान्य होने पर बुलाया गया है।

स्कूल प्रबंधन का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल पहले से बंद हैं। चालक अपने गांव चले गए हैं। वाहन अधिग्रहण की नोटिस मिलने पर चालकों को बुलाया गया था। पहले चालकों ने आने की बात कही थी लेकिन तेजी से कोरोना संक्रमण फैलने के चलते वे आने को तैयार नहीं है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सर्वेश चतुर्वेदी का कहना है कि स्कूल प्रबंधन और गाड़ी मालिक वाहन भेजने की बात कर रहे हैं लेकिन वह चालक नहीं होने की बात कह रहे हैं। यह कोई वजह नहीं हो सकती। क्योंकि पंचायत चुनाव जरूरी है। समय पर वाहन उपलब्ध नहीं कराने वाले गाड़ी मालिकों की सूची बनाई जा रही है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी