वाराणसी पुलिस लाइन पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, दो लोगों के खिलाफ चेतावनी नोटिस जारी

बरसात जाने व गुलाबी ठंडी शुरू होने के बाद भी डेंगू कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के तमाम अस्पतालों में अभी भी डेंगू के मामले आ रहे हैं। सोमवार को पुलिस लाइन परिसर व कार्यालयों में नौ ब्रीडर चेकर द्वारा घर-घर सघन सर्वेक्षण किया गया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 09:29 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 09:29 PM (IST)
वाराणसी पुलिस लाइन पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, दो लोगों के खिलाफ चेतावनी नोटिस जारी
पुलिस लाइन परिसर व कार्यालयों में नौ ब्रीडर चेकर द्वारा घर-घर सघन सर्वेक्षण किया गया।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। बरसात जाने व गुलाबी ठंडी शुरू होने के बाद भी डेंगू कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के तमाम अस्पतालों में अभी भी डेंगू के मामले आ रहे हैं। जिला मलेरिया अधिकारी डा. शरद चंद्र पांडेय के निर्देशन में सोमवार को पुलिस लाइन परिसर व कार्यालयों में नौ ब्रीडर चेकर द्वारा घर-घर सघन सर्वेक्षण किया गया।

संचारी रोग संबंधित प्रचार-प्रसार, जन जागरूकता, स्रोत विनष्टीकरण व लार्वा जन्य परिस्थितियां उत्पन्न करने के कारण दो लोगों के खिलाफ चेतावनी नोटिस जारी की गई। जलजमाव वाले क्षेत्रों में कीटनाशक लार्वा रोधी दवा का छिड़काव किया। इस मौके पर सुपरवाइजर उमेश गुप्ता, आनंद दुबे अादि मौजूद थे।

मालूम हो कि कुछ निजी अस्पताल डेंगू के नाम पर हौवा बनाकर लोगों से मनमानी रकम ले रहे हैं। हालांकि डेंगू की जांच व उपचार की सुविधा लगभग सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त मिल रही है। शरद ने बताया कि पुलिस लाइन, न्यायालय, कमिश्नरेट, पुलिस रेडियो शाखा, प्रतिसार निरीक्षक, वरिष्ठ परामर्शदाता पुलिस चिकित्सालय, गणना कार्यालय, फील्ड यूनिट, एसटीएफ कार्यालय, पुलिस लाइन मेस, प्राइमरी स्कूल पुलिस लाइन, पुलिस लाइन यातायात व आवासीय परिसर में दवा का छिड़काव किया गया।

450 घरों में किया गया सर्वे

320 कूलर की की गई जांच

10 टायर की जांच की गई

10 कन्टेनर की जांच की गई

12 अन्य स्रोतों की जांच की गई

68 स्रोतों को किया गया नष्ट

02 लोगों को खिलाफ नोटिस

chat bot
आपका साथी