वाराणसी के हरिश्चंद्र पीजी कालेज में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों का कट आफ मेरिट जारी

बीए बीकाम व बीएससी पाठ्यक्रमों दाखिले की काउंसिलिंग अब दशहरा के अवकाश के बाद शुरू होगा। प्राचार्य डा. अनिल प्रताप सिंह ने बताया कि बीए बीकाम व बीएससी पाठ्यक्रमों का कट आफ कालेज की वेबसाइट पर भी अपलोड करा दी गई है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 10:58 AM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 10:58 AM (IST)
वाराणसी के हरिश्चंद्र पीजी कालेज में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों का कट आफ मेरिट जारी
चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 21 अक्टूबर को से शुरू होगी।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। हरिश्चंद्र पीजी कालेज ने स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों का कट आफ मेरिट जारी कर दिया। बीए, बीकाम व बीएससी पाठ्यक्रमों दाखिले की काउंसिलिंग अब दशहरा के अवकाश के बाद शुरू होगा। प्राचार्य डा. अनिल प्रताप सिंह ने बताया कि बीए, बीकाम व बीएससी पाठ्यक्रमों का कट आफ कालेज की वेबसाइट पर भी अपलोड करा दी गई है। वहीं चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 21 अक्टूबर को से शुरू होगी। अभ्यर्थी महाविद्यालय के अधिकृत वेबसाइट पर जाकर प्रवेश वरीयता सूची एवं प्रवेश कार्य किन-किन तिथियों में होना है की सूचना डाउनलोड कर सकते हैं। सभी अभ्यर्थी प्रवेश के समय क्या-क्या लाना है के सम्बन्ध में सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर लें एवं प्रवेश के समय नियमानुसार निर्धारित तिथि एवं समय पर समस्त दस्तावेजों के साथ पहुंचे।

स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों का कट आफ मेरिट का न्यूनतम अंक व काउंसिलिंग की तिथि इस प्रकार है।

21 अक्टूबर को

बीए (सामान्य वर्ग)

मुख्य सूची : 42

प्रतीक्षा सूची 40

22 अक्टूबर

द्वितीय प्रतीक्षा सूची 38

तृतीय प्रतीक्षा सूची 36

---------------

23 अक्टूबर को

बीए (20 फीसद महिला आरक्षण)

मुख्य सूची : 36

प्रतीक्षा सूची 34

द्वितीय प्रतीक्षा सूची 32

--------------

25 अक्टूबर को

-----------------

बीए (ओबीसी-महिला-पुरुष)

मुख्य सूची : 36

प्रतीक्षा सूची 34

द्वितीय प्रतीक्षा सूची 32

---

बीए (एससी-एसटी महिला-पुरुष)

मुख्य सूची : 28

प्रतीक्षा सूची 24

द्वितीय प्रतीक्षा सूची : समस्त

--------------

26 अक्टूबर को

--------------

बीए (20 फीसद महिला ओबीसी आरक्षण)

मुख्य सूची : 32

प्रतीक्षा सूची 31

द्वितीय प्रतीक्षा सूची 29

बीए (20 फीसद महिला एससी-एसटी)

--------

बीए (20 फीसद महिला एससी-एसटी)

मुख्य सूची : 20

प्रतीक्षा सूची : समस्त

-----------------------------------------

25 अक्टूबर को

बीएससी (मैथ)

मुख्य सूची : 42

प्रतीक्षा सूची : 38

26 अक्टूबर

द्वितीय प्रतीक्षा सूची 34

---------------

26 अक्टूबर को

बीएससी (मैथ)(20 फीसद महिला आरक्षण)

मुख्य सूची : 34

प्रतीक्षा सूची 29

--------------

27 अक्टूबर को

-----------------

बीएससी (मैथ) (ओबीसी-महिला-पुरुष)

मुख्य सूची : 34

प्रतीक्षा सूची : 28

द्वितीय प्रतीक्षा सूची 32

---

बीएससी (मैथ) (20 फीसद महिला ओबीसी आरक्षण)

मुख्य सूची : 28

प्रतीक्षा सूची 26

----

बीएससी (मैथ) (एससी-एसटी महिला-पुरुष)

मुख्य सूची : 20

प्रतीक्षा सूची : समस्त

---

बीएससी (मैथ) (20 फीसद महिला एससी-एसटी )

मुख्य सूची : समस्त

-------------

21 अक्टूबर को

बीएससी (बायो)

मुख्य सूची : 40

प्रतीक्षा सूची : 36

द्वितीय प्रतीक्षा सूची: 32

--

22 अक्टूबर को

बीएससी (बायो) (20 फीसद महिला आरक्षण)

मुख्य सूची : 32

प्रतीक्षा सूची : 28

--

23 अक्टूबर को

बीएससी (बायो) (ओबीसी-महिला-पुरुष)

मुख्य सूची : 29

प्रतीक्षा सूची 25

----

बीएससी (बायो) (20 फीसद महिला आरक्षण)

मुख्य सूची : 25

प्रतीक्षा सूची : 18

----

बीएससी (बायो) (एससी-एसटी महिला-पुरुष)

मुख्य सूची : समस्त

बीएससी (बायो) (20 फीसद महिला आरक्षण)

मुख्य सूची : समस्त

chat bot
आपका साथी