किसानों की तरह वाराणसी शिल्प सेवा केंद्र से जुड़े हस्तशिल्पियों ने तैयार की प्रोड्यूसर कंपनी

किसानों द्वारा बनाई गई कंपनी एफपीओ की तरह हस्तशिल्पियों ने भी प्रोड्यूसर कंपनी बनाई है। ताकि पूर्वांचल के हस्तशिल्प को बड़े स्तर पर पहचान मिल सके। इसके माध्यम से समेकित रूप से आर्डर मिल सके। साथ ही इस कंपनी के माध्यम से क्राफ्ट का व्यापक प्रचार-प्रसार मिल सके।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 03:20 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 03:20 PM (IST)
किसानों की तरह वाराणसी शिल्प सेवा केंद्र से जुड़े हस्तशिल्पियों ने तैयार की प्रोड्यूसर कंपनी
किसानों द्वारा बनाई गई कंपनी एफपीओ की तरह हस्तशिल्पियों ने भी प्रोड्यूसर कंपनी बनाई है।

वाराणसी, जेएनएन। किसानों द्वारा बनाई गई कंपनी एफपीओ की तरह हस्तशिल्पियों ने भी प्रोड्यूसर कंपनी बनाई है। ताकि पूर्वांचल के हस्तशिल्प को बड़े स्तर पर पहचान मिल सके। इसके माध्यम से समेकित रूप से आर्डर मिल सके। साथ ही इस कंपनी के माध्यम से क्राफ्ट का व्यापक प्रचार-प्रसार मिल सके। वाराणसी के साथ ही आजमगढ़, गोरखपुर, बस्ती, संत कबीर नगर, चित्रकुली व मऊ के हस्तशिल्पी शामिल है। 

हस्तशिल्पियों के कल्याण के लिए वस्त्र मंत्रालय की ओर से संचालित योजनाएं 

शिल्पी पहचान पत्र :  विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए कार्यालय आयुक्त हस्तशिल्प द्वारा हस्तशिल्पियों को हस्तशिल्पी पहचान पत्र निर्गत किया जाता है। इसके लिए कार्यालय द्वारा निर्धारित आवेदन फार्म पूर्ण कर एक पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं निवास प्रमाण पत्र-राशन कार्ड-मतदाता पहचान की छायाप्रति के साथ कार्यालय में जमा करना पड़ता है। कार्यालय को दिए गए विवरण सत्यापन कराने के पश्चात विवरण सही पाए जाने पर प्रिंटेड शिल्प पहचान पत्र निशुल्क निर्गत किया जाता है। 

संशोधित आम आदमी बीमा योजना : इस बीमा योजना को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को मिलाकर बनाया गया है। इस योजना को दो भागों में उम्र के अनुसार  विभाजि किया गया है। पहला 18 से 50 एवं दूसरा 51 से 59 वर्ष। 18 से 50 वर्ष की आयु वाले इस योजना की कुल प्रीमियम राशि 342 रुपये वार्षिक हैं, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा 162 रुपये अंशदान तथा भारतीय  जीवन बीमा निगम द्वारा 100 रुपये अंशदान है। वहीं हस्तशिल्पी का अंशदान मात्र 100 रुपये ही है।

chat bot
आपका साथी