Governor आनंदी बेन पटेल दो नवंबर को वाराणसी आएंगी, महिलाओं के विभिन्न संगठनों के साथ बैठक करेंगी

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल दो नवंबर को आएंगी। वाराणसी में वह तीन दिन रहेंगी। महिलाओं के विभिन्न संगठनों के साथ बैठक करेंगी। साथ ही गांव में भी जाएंगी। प्रोटोकाल मुताबिक राज्यपाल दोपहर में बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद कार से सीधे सर्किट हाउस आएंगी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:31 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:50 AM (IST)
Governor आनंदी बेन पटेल दो नवंबर को वाराणसी आएंगी, महिलाओं के विभिन्न संगठनों के साथ बैठक करेंगी
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल दो नवंबर को वाराणसी आएंगी।

वाराणसी, जेएनएन। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल दो नवंबर को आएंगी। वाराणसी में वह तीन दिन रहेंगी। महिलाओं के विभिन्न संगठनों के साथ बैठक करेंगी। साथ ही गांव में भी जाएंगी। प्रोटोकाल मुताबिक राज्यपाल दोपहर में बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद कार से सीधे सर्किट हाउस आएंगी। शाम को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व स्वयं सहायता समूहों के साथ बैठक करेंगी। अगले दिन तीन नवंबर को नीति आयोग के आदर्श विकास खंड सेवापुरी जाएंगी। मटुका व अमिनी गांव के आंगनबाड़ी केंद्र के भ्रमण के बाद ब्लाक पर कुपोषित बच्चों की माताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सुपरवाइजर के साथ बैठक करेंगी। शाम को टीबी से ग्रसित बच्चों को गोद लेने वाले एनजीओ व कोरोना कार्यकर्ता के साथ भी मीङ्क्षटग निर्धारित है। चार नवंबर को सुबह श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने के बाद सुबह दस बजे से आइसीडीएस व महिला बाल विकास विभाग के अफसरों के साथ बैठक करेंगी। इसके बाद विद्या भारती के प्रधानाचार्य व अन्य अफसरों के साथ बैठक करने के बाद दोपहर को बाबतपुर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगी।

chat bot
आपका साथी