राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय दीक्षा समारोह में मेधावियों को किया सम्मानित

जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षा समारोह में गुरुवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रतिभाग किया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 01:03 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 01:03 PM (IST)
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय दीक्षा समारोह में मेधावियों को किया सम्मानित
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय दीक्षा समारोह में मेधावियों को किया सम्मानित

बलिया, जेएनएन। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षा समारोह में गुरुवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रतिभाग किया। उन्होंने विभिन्न संकायों के मेधावियों को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ललित नारायण मिथिला विवि के कुलपति प्रो. सुरेंद्र सिंह रहे। उन्‍होंने बलिया जिले के इतिहास की चर्चा करते हुए विश्वविद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कहा कि कम संसाधन और विषम परिस्थितियों के बावजूद जिस मुकाम पर यह विश्वविद्यालय है वह काबिलेतारीफ है। उन्होंने विद्यार्थियों को भी सफलता के मंत्र दिए। कुलपति प्रो. योगेंद्र सिंह ने कुलाधिपति और अन्य अतिथियों का स्वागत किया। दीक्षा समारोह में समस्त प्रशासनिक अधिकारी, विवि से जुड़े महाविद्यालय के प्राचार्य आैर छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी