काशी में रच-बस कर गुजराती संस्कृति की खुशबू बिखेरने पर राज्यपाल आनंदी बेन ने जताई प्रसन्नता

प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का बुधवार को काशी गुजरात समाज के लोगों ने अभिनंदन किया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 09:55 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 01:53 PM (IST)
काशी में रच-बस कर गुजराती संस्कृति की खुशबू बिखेरने पर राज्यपाल आनंदी बेन ने जताई प्रसन्नता
काशी में रच-बस कर गुजराती संस्कृति की खुशबू बिखेरने पर राज्यपाल आनंदी बेन ने जताई प्रसन्नता

वाराणसी, जेएनएन। प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का बुधवार को काशी गुजरात समाज के लोगों ने अभिनंदन किया। वह बुलानाला स्थित गुजराती समाज के गुर्जर छात्रावास में पहुंची थीं जहां श्रीमद भागवत कथा का उन्होंने उद्घाटन किया। राज्यपाल ने समाज को गुजराती भाषा में संबोधित किया। कहा कि मुझे यह देख अति प्रसन्नता हो रही है कि आप सभी इतनी दूर बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ की नगरी काशी में रच-बस कर गुजरात की संस्कृति की खुशबू बिखेर रहे हैं।

एक स्वस्थ समाज बनाने के लिए भ्रष्टाचार मुक्त माहौल का होना अति आवश्यक है। कहा कि जब मैं गुजरात सरकार में शिक्षा मंत्री थीं तब शिक्षकों की भर्ती में भ्रष्टाचार रोकने के लिए इंटरव्यू लेना बंद किया था। उन्होंने समाज को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को बढ़ाने की अपील की। कहा कि गुजरात विद्यालय में प्रधानाचार्य के तौर पर मैंने बेटियों की शिक्षा के लिए कई जागरूकता कार्यक्रम चलाया। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रभारी सुनील ओझा, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. नीलकंठ तिवारी, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री डा. दयाशंकर मिश्र दयालु, महेंद्र दवे, नवीन नागर, अश्वनी पारिख, विशाल पारिख, यश नागर, योगेश पटेल, जगदीश पटेल, रोशन गुजराती, आलोक पारिख, मनीषा पटेल, प्रतिमा नागर, नीलम गांधी आदि थीं। गुजराती समाज के अध्यक्ष अनिल शास्त्री व कार्यक्रम संयोजक विवेक पारीख ने महामहिम को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी