शासन ने वाराणसी के जिला जेल के जेलर के खिलाफ बैठाई जांच, एडीएम सिटी ने शुरू की पड़ताल

जिला जेल में मोबाइल समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिलने पर जेलर के खिलाफ शासन ने जांच बैठा दी है। उन पर पैसे लेकर बंदियों को अच्छी सुविधा भी मुहैया कराने का आरोप है। शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी नगर को जांच करने का निर्देश दिया है।

By saurabh chakravartiEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 08:30 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 09:36 AM (IST)
शासन ने वाराणसी के जिला जेल के जेलर के खिलाफ बैठाई जांच, एडीएम सिटी ने शुरू की पड़ताल
जिला जेल में मोबाइल समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिलने पर जेलर के खिलाफ शासन ने जांच बैठा दी है।

वाराणसी, जेएनएन। जिला जेल में मोबाइल समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिलने पर जेलर के खिलाफ शासन ने जांच बैठा दी है। उन पर पैसे लेकर बंदियों  को अच्छी सुविधा भी मुहैया कराने का आरोप है। शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी नगर को जांच करने का निर्देश दिया है। एडीएम सिटी ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है लेकिन तेजी प्रधानमंत्री के जाने के बाद आएगी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और एसएसपी ने पिछले दिनों जिला जेल का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान जेल में मोबाइल समेत आपत्तिजनक सामग्री मिले थे। इस दौरान अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए शासन को रिपोर्ट भेजी थी। जिला जेल में कुछ बंदियों को अच्छी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है तो कुछ का उत्पीडऩ होता है। इसकी शिकायत पिछले दिनों मंडुआडीह के फुलवरिया की रहने वाली प्रतिमा वर्मा ने जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से की थी। कोई कार्रवाई नहीं होने पर इसकी शिकायत गृह विभाग से की थी। शिकायत पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने  कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग के विशेष सचिव राजेंद्र प्रसाद पांडेय को जांच करने का निर्देश दिया था। आदेश क्रम में कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग एक ने जिलाधिकारी को जिला जेल के जेलर पवन त्रिवेदी के खिलाफ जांच कर आख्या मांगी है जिससे आगे की कार्रवाई की जा सके। जिला जेल में बंदियों को मोबाइल फोन समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को शासन ने गंभीरता से लिया है। इस पूरे मामले की जांच कर शीघ्र आख्या उपलब्ध कराएं जिससे शासन को आख्या भेजी जा सके।

chat bot
आपका साथी