#हादसा : टैंकर की चपेट में आने से बालिका की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया चक्का जाम

सेवापुरी में कपसेठी थाना क्षेत्र के वाराडीह (भुसौला) गांव के पास रविवार को सुबह बालिका नीलम चौहान (8) की टैंकर की चपेट में आने से मौत हो गयी।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 10:59 AM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 10:59 AM (IST)
#हादसा : टैंकर की चपेट में आने से बालिका की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया चक्का जाम
#हादसा : टैंकर की चपेट में आने से बालिका की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया चक्का जाम

वाराणसी, जेएनएन। सेवापुरी में कपसेठी थाना क्षेत्र के वाराडीह (भुसौला) गांव के पास रविवार को सुबह बालिका नीलम चौहान (8) की टैंकर की चपेट में आने से मौत हो गयी। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बावतपुर- कपसेठी मार्ग पर जाम लगा दिया जिससे यातायात प्रभावित हो गया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाबुझा कर जाम खत्म कराया।

नीलम चौहान अपनी माता सोना चौहान के साथ कालिका धाम स्थित मां कालिका देवी मंदिर राम नवमी मेला देखने के लिये अपने ननिहाल आयी थी। नाना रामलखन चौहान उर्फ गोपाल का मकान मुख्य मार्ग पर है।रविवार को सुबह वह सडक पार कर रही थी इसी बीच बाबतपुर की तरफ से आ रहे टैंकर की चपेट में आ गयी। जिससे मौके पर ही बालिका की मौत हो गयी। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सडक जाम कर दिया जिससे कुछ समय के लिये आवागमन प्रभावित हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस व ग्राम प्रधान रमा शंकर सिंह के समझाने पर ग्रामीण मान गये। घटना के बाद पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेते हुए चालक विनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। बालिका धानापुर प्रयागराज की निवासी है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिये भेज दिया है। पिता राजकुमार चैहान धानापुर प्रयागराज का निवासी है और मजदूरी करता है।

chat bot
आपका साथी