नीतेश हत्याकांड में गिरधारी पुन: दो फरवरी को तलब

जागरण संवाददाता वाराणसी तिहाड़ जेल में निरुद्ध शूटर गिरधारी विश्वकर्मा उर्फ डाक्टर उर्फ कन्हैया क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 11:16 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 11:16 PM (IST)
नीतेश हत्याकांड में गिरधारी पुन: दो फरवरी को तलब
नीतेश हत्याकांड में गिरधारी पुन: दो फरवरी को तलब

जागरण संवाददाता, वाराणसी : तिहाड़ जेल में निरुद्ध शूटर गिरधारी विश्वकर्मा उर्फ डाक्टर उर्फ कन्हैया की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में शुक्रवार को पेशी नहीं हुई। तहसील में नीतेश सिंह बबलू की हत्या के मामले में वांछित गिरधारी विश्वकर्मा को तिहाड़ जेल से लाने के लिए अदालत ने 13 जनवरी को वारंट 'बी' जारी किया था और उसे पेश करने के लिए 22 जनवरी की तिथि मुकर्रर की गई थी। शिवपुर थाना प्रभारी राजीव रंजन उपाध्याय की अपील पर अदालत ने उसके विरुद्ध फिर से वारंट 'बी' जारी करते हुए दो फरवरी को तलब किया है।

शिवपुर थाना प्रभारी ने शुक्रवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एसपी यादव की अदालत में इस आशय का प्रार्थना पत्र दिया कि चोलापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर गाव निवासी गिरधारी विश्वकर्मा वर्ष 2019 में हुए नीतेश सिंह हत्याकाड मामले में वांछित है। दिल्ली पुलिस ने गत 12 जनवरी 2020 को गिरफ्तार कर उसे अदालत में पेश किया था जहा से न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया। तिहाड़ जेल से लाने के लिए उसके विरुद्ध इस अदालत द्वारा 13 जनवरी को वारंट बी जारी किया गया था। 15 जनवरी को तिहाड़ जेल और मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट को इस आदेश की प्रति उपलब्ध भी करा दी गई। इसके बाद भी उसे तिहाड़ जेल से यहा नहीं लाया गया। बता दें कि गिरधारी लखनऊ में पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की हुई हत्या में भी वांछित है। लखनऊ पुलिस भी उसे रिमांड पर लेने के लिए हाथ-पैर मार रही है। गिरधारी से पूछताछ के बाद और लोगों के नाम भी सामने आने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी