Ghosi Assembly By Election 2019 : ईवीएम में मामूली गड़बड़ी बीच 52.43 फीसद मतदान, 11 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद, फैसला 24 को

विधानसभा घोसी के उप चुनाव में एक बार फिर विधायक चुनने के लिए फैसले की घड़ी आ गई है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 08:05 AM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 10:34 PM (IST)
Ghosi Assembly By Election 2019 :  ईवीएम में मामूली गड़बड़ी बीच 52.43 फीसद मतदान, 11 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद, फैसला 24 को
Ghosi Assembly By Election 2019 : ईवीएम में मामूली गड़बड़ी बीच 52.43 फीसद मतदान, 11 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद, फैसला 24 को

मऊ, जेएनएन। घोसी विधानसभा उपचुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। किसी बूथ पर किसी भी प्रकार की झड़प, हिंसा की खबर नहीं रही। सामान्य निर्वाचन की तरह मदताताओं में वोङ्क्षटग को लेकर उत्साह नहीं दिखा बावजूद 52.43 फीसद मतदाता घर से बाहर निकले व 454 बूथों पर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किए। महिलाओं की भागीदारी अच्छी खासी रही। 18 वर्ष के युवाओं में खासा उत्साह दिखा तो बुजुर्ग भी वोट डालने में पीछे नहीं रहे।

 मतदान सुबह सात बजे से प्रारंभ हुआ। कई बूथों पर मतदान शुरू होते ही ईवीएम में गडग़ड़ी की शिकायत आने लगी। यह सिलसिला सुबह 9.00 बजे तक चलता रहा। अमिला बूथ संख्या 34 समेत दर्जनों मतदेय स्थलों पर ईवीएम में गड़बड़ी की सूचना रही तो वहीं घोसी में बूथ संख्या 321, 250, 168 पर वीवी पैट में खराबी से प्रशासन हलकान रहा। हालांकि इस बीच ईवीएम एक्सपर्ट मशीनों को ठीक करने को लेकर दौड़ लगाते रहे। दूसरी तरफ बहुतायत बूथों पर सुबह के समय मतदाताओं की भीड़ तो वहीं कई बूथों पर सन्नाटा छाया रहा। कमोवेश सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक बहुतायत बूथों पर मतदाताओं के आने का सिलसिला जारी रहा। कुछ ही बूथ पर सुबह व शाम को भीड़ दिखी। धूप तल्ख व गर्मी न होने के कारण सुबह से ज्यादा दोपहर में मतदान का प्रतिशत बढ़ा। सुबह नौ बजे तक 9.5 फीसद, 11 बजे तक 23.62 फीसद, दोपहर एक बजे 33.12 फीसद तो दोपहर तीन बजे 44.44 फीसद, पांच बजे तक 50.10 फीसद मतदान का प्रतिशत दर्ज किया गया।

दूसरी तरफ मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, कमिश्नर कनक त्रिपाठी, डीआइजी मनोज तिवारी, एसपी अनुराग आर्य समेत दर्जनों अधिकारी मतदान केंद्रों का चक्रमण करते रहे। देरशाम तक कहीं किसी भी प्रकार की अनहोनी की जानकारी न मिलने पर अफसरों ने राहत की सांस ली। मैदान में उतरे 11 प्रत्याशी अंतिम समय तक वोटरों को रिझाने व अपने पक्ष में वोट डलवाने की कवायद में जुटे रहे। सभी अपनी अपनी जीत के दावे अंतिम दम तक भरते रहे। हालांकि 24 अक्टूबर को मतगणना बाद ही तय हो सकेगा कि किसके सिर जीत का सेहरा बंधेगा।

ईवीएम की दुश्‍वारी : मतदान के दौरान ईवीएम ने भी कई जगहों पर सुबह दिक्‍कत दी। अमिला के बूथ संख्‍या 34 पर ईवीएम खराब हुई तो सेक्टर मजिस्ट्रेट ने दूसरी मशीन लगाई वहीं बूथ संख्या 223 पवनी में ईवीएम की खराबी के चलते एक घंटा विलंब से मतदान शुरू हो सका। वहीं मॉकपोल के दौरान ही बूथ नंबर 321, 250, 168 पर वीवी पैट में खराबी होने पर मशीन तुरंत बदल दी गई। शेष जगहों पर मामूली शिकायतों का अधिकारियों ने जल्‍द निराकरण करते हुए मतदान शुरू कराया। 

दरअसल वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में घोसी से विधानसभा चुनाव जीते भाजपा प्रत्याशी फागू चौहान को राष्ट्रपति द्वारा बिहार का राज्यपाल बना दिए जाने से यह सीट रिक्त हो गई। इसी वजह घोसी में समय से पहले उपचुनाव कराने की नौबत आई है। 

सुबह मतदान में धीमे उत्‍साह के बाद आठ बजते ही बूथों की ओर लोगों का हुजूम उमड़ने लगा और मतदान करने वालों की भीड़ पोलिंग बूथों की ओर बढ़ने लगी। वहीं बूथ संख्या 170 प्राथमिक पाठशाला अरियासो में मतदान करने के लिए 105 वर्षीय विंध्याचल को उनके परिजन लेकर पहुंचे तो मतदान कर्मी भी इतने बुजुर्ग मतदाता को देखकर उत्‍साहित नजर आए। वहीं कई दूर दराज के क्षेत्रों में सुबह के ठंडे उत्‍साह के बाद लोगों की भीड़ दिन चढ़ने के साथ ही मतदान के लिए उमड़ने लगी। 

सोमवार की सुबह सात बजे से शुरू मतदान में विधानसभा के 04 लाख, 23 हजार, 952 मतदाता अपने शाम तक मताधिकार का प्रयोग कर करेंगे। इनमें 2,2,854 पुरुष मतदाता, 1,95,094 महिला मतदाता और चार अन्य (थर्ड जेंडर) मतदाता अपने मनपसंद प्रत्याशियों को वोट देंगे। ये लोग कुल 11 प्रत्याशियों के भाग्य (ईवीएम) इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में कैद हो जाएंगे। 

उप चुनाव में सभी पार्टियों के अलावा निर्दल उम्मीदवारों ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए अपनी ताकत झोंक दी है। मतदान सुबह सात बजे से आरंभ हो जाएगा और शाम छह बजे तक चलता रहेगा। जिला प्रशासन व निर्वाचन विभाग ने चुनाव की मुकम्मल तैयारी कर ली है। मतदान के लिए वोटरों के फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र या निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विकल्प लेन जाना अनिवार्य होगा।

227 मतदान केंद्र पर 454 मतदेय स्थल

पूरे विधानसभा क्षेत्र में 227 मतदान केंद्र पर 454 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इसमें 228 क्रिटिकल मतदेय स्थल, 10 वल्नरेबल मतदेय स्थल और 110 पर्दानशीन मतदेय स्थल स्थापित किए गए हैं। कुल 4,23,952 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं तथा बूथों पर सुरक्षा के लिए कुल पैरामिलिट्री जवानों को तैनात किया गया है। इनमें केंद्रीय सुरक्षा बलों से लगायत पुलिस, पीएसी के जवान भी शामिल हैं।

 

चुनावी व्यवस्था

454 बूथ पर हुई वोटिंग 

4, 23, 952 रहे मतदाता

2,02, 854 पुरुष मतदाता

1,95, 94 महिला वोटर

4 अन्य मदताता

228 क्रिटिकल मतदेय स्थल

10 वल्नरेबल मतदेय स्थल

10 पर्दानशीन मतदेय स्थल

मतदान का प्रतिशत कुछ यूं रहा

सुबह 9 बजे - 9. 5 फीसद

सुबह 11 बजे - 23.62 फीसद

दोपहर एक बजे - 33.12 फीसद

दोपहर तीन बजे - 44.44 फीसद

शाम पांच बजे तक - 50.10 फीसद

शाम छह बजे तक - 52.43 फीसद

प्रत्याशी का नाम - 1- अब्दुल कयूम - बहुजन समाज पार्टी 2- राजमंगल यादव - कांग्रेस 3- विजय कुमार राजभर - भारतीय जनता पार्टी 4- शेख हिसामुद्दीन - कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया 5- जितेंद्र ङ्क्षसह चौहान - जनता क्रांति पार्टी (राष्ट्रवादी) 6- दिलीप कुमार वर्मा - परिवर्तन समाज पार्टी 7- नेबूलाल - सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी 8- फौजेल अहमद - पीस पार्टी 9- शरदचंद्र - बहुजन मुक्ति पार्टी 10- रामभवन - निर्दलीय 11- सुधाकर सिंह - निर्दलीय।

chat bot
आपका साथी