गाजीपुर के असंवेदनशील 426, संवेदनशील 400, अतिसंवेदनशील 544 व अतिसंवेदनशील प्लस 256 बूथ

चुनाव को लेकर पंचायत निर्वाचन कार्यालय में कार्य तेज हो गया है। गुरुवार को निर्धारित मतदान केंद्र व स्थलों के श्रेणीकरण करने का कार्य किया गया। गाजीपुर में कुल 1626 मतदान केंद्र व 4654 मतदान स्थल हैं। इस श्रेणीकरण के आधार पर इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था लगाई जाएगी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 07:20 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 09:17 AM (IST)
गाजीपुर के असंवेदनशील 426, संवेदनशील 400, अतिसंवेदनशील 544 व अतिसंवेदनशील प्लस 256 बूथ
मतदान केंद्रों को असंवेदनशील, संवदेनशील, अति संवेदनशील, अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी में बांटा गया।

गाजीपुर, जेएनएन। चुनाव को लेकर पंचायत निर्वाचन कार्यालय में कार्य तेज हो गया है। गुरुवार को निर्धारित मतदान केंद्र व स्थलों के श्रेणीकरण करने का कार्य किया गया। जनपद में कुल 1626 मतदान केंद्र व 4654 मतदान स्थल हैं। इनमें मतदान केंद्रों को असंवेदनशील, संवदेनशील, अति संवेदनशील, अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी में बांटा गया। इनमें असंवेदनशील 426, संवेदनशील 400, अतिसंवेदनशील 544 व अतिसंवेदनशील प्लस 256 निर्धारित किया गया है। मतदान केंद्रो के श्रेणीकरण के आधार पर ही मतदान स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को कायम किया जाएगा। मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता परिस्थिति जनक होती है। समय के अनुसार यह घट-बढ सकती है।जनपद में पंचायत चुनाव के लेकर जहां संभावित दावेदारों के बीच सरगर्मी बढ़ी हुई है वहीं प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर तैयारी में लगा हुआ है। जिलानिर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद ङ्क्षसह के निर्देश के बाद जनपद में असंवेदनशील, संवेदनशील, अतिसंवेदनशील, अतिसंवेदनशील प्लस का श्रेणीकरण कर लिया गया है। अब इस श्रेणीकरण के आधार पर इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था लगाई जाएगी।

कासिमाबाद, बिरनो, मरदह व जखनियां ब्लाक की स्थिति

जनपद के कासिमाबाद विकासखंड में 125 केंद्रों पर 330 बूथ हैं। इसमें असंवेदनशील 55, संवेदनशील 26, अतिसंवेदनशील 30, अतिसंवेदनशील प्लस 14 केंद्र हैं। बिरनो ब्लाक में 70 केंद्रों पर 217 बूथ हैं। इसमें असंवेदनशील 16, संवेदनशील 14, अतिसंवेदनशील 18, अतिसंवेदनशील प्लस 22 केंद्र हैं। मरदह ब्लाक में 77 केंद्रो पर 245 बूथों में से असंवेदनशील 21, संवेदनशील 26, अतिसंवेदनशील 11, अतिसंवेदनशील प्लस 19 केंद्र हैं। जखनियां ब्लाक के 102 केेंद्रों के 303 बूथों में असंवेदनशील 23, संवेदनशील 33, अतिसंवेदनशील 35, अतिसंवेदनशील प्लस 11 केंद्र है।

मुहम्दाबाद, भांवरकोल, सादात व बाराचवर का हाल

मुहम्मदाबाद ब्लाक के 111 केंद्रों पर 300 बूथ हैं। इसमें असंवेदनशील 9, संवेदनशील 31, अतिसंवेदनशील 71, अतिसंवेदनशील प्लस शून्य केंद्र हैं। भांवरकोल ब्लाक में 107 केंद्र पर 278 बूथ हैं। इसमें असंवेदनशील 13 , संवेदनशील 21, अतिसंवेदनशील 65, अतिसंवेदनशील प्लस 8 केंद्र हैं। बाराचवर ब्लाक के 92 केंद्रो पर 266 बूथ हैं। इसमें असंवेदनशील 20, संवेदनशील 27, अतिसंवेदनशील 32, अतिसंवेदनशील प्लस 13 केंद्र हैं। सादात ब्लाक के 92 केंद्रों पर 296 बूथ हैं। इसमें असंवेदनशील 28, संवेदनशील 22, अतिसंवेदनशील 33, अतिसंवेदनशील प्लस 7 केंद्र हैं।

सदर, करंडा, सैदपुर व देवकली ब्लाक

सदर ब्लाक के 117 केंद्रों पर 302 बूथ हैं। इसमें असंवेदनशील 28, संवेदनशील 40, अतिसंवेदनशील 31, अतिसंवेदनशील प्लस 18 केंद्र हैं। करंडा ब्लाक के 63 केंद्रों पर 187 बूथ हैं। इसमें असंवेदनशील 19, संवेदनशील 21, अतिसंवेदनशील 17, अतिसंवेदनशील प्लस 6 केंद्र हैं। सैदपुर ब्लाक के 113 केंद्र पर 341 बूथ हैं। इसमें असंवेदनशील 59, संवेदनशील 30, अतिसंवेदनशील 21, अतिसंवेदनशील प्लस 3 केंद्र हैं। देवकली ब्लाक के 116 केंद्रों पर 319 बूथ हैं। इसमें असंवेदनशील 55, संवेदनशील 32, अतिसंवेदनशील 21, अतिसंवेदनशील प्लस 8 केंद्र हैं।

भदौरा, रेवतीपुर, जमानियां व मनिहारी ब्लाक

भदौरा ब्लाक के 99 केंद्रों के 318 बूथों में असंवेदनशील 12, संवेदनशील 19, अतिसंवेदनशील 26, अतिसंवेदनशील प्लस 42 केंद्र हैं। रेवतीपुर ब्लाक में 80 केंद्रों पर 270 बूथों में असंवेदनशील 6, संवेदनशील 13, अतिसंवेदनशील 38, अतिसंवेदनशील प्लस 23 केंद्र हैं। जमानियां विकासखंड के 143 केंद्रों र 372 बूथ हैं। इसमें असंवेदनशील 29, संवेदनशील 10, अतिसंवेदनशील 49, अतिसंवेदनशील प्लस 55 केंद्र हैं। मनिहारी ब्लाक के 119 केंद्रों के 310 बूथों में असंवेदनशील 33, संवेदनशील 35, अतिसंवेदनशील 44, अतिसंवेदनशील प्लस 7 केंद्र हैं।

chat bot
आपका साथी