आजमगढ़ में डिघिया गेज पर सरयू का जलस्तर खतरा निशान पार, कुछ इलाकों में घटा जलस्‍तर

सगड़ी क्षेत्र के उत्तरी छोर पर प्रवाहित होने वाली सरयू नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव ने देवारावासियाें की बेचैनी बढ़ा दी हैै। डिघिया गेज पर जलस्तर खतरा निशान से 61 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया हैै जबकि बदरहुआ में खतरा निशान से मात्र एक सेंटीमीटर नीचे है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 07:10 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 07:10 PM (IST)
आजमगढ़ में डिघिया गेज पर सरयू का जलस्तर खतरा निशान पार, कुछ इलाकों में घटा जलस्‍तर
सरयू नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव ने देवारावासियाें की बेचैनी बढ़ा दी हैै।

जागरण संवाददाता, रौनापार (आजमगढ़)। सगड़ी क्षेत्र के उत्तरी छोर पर प्रवाहित होने वाली सरयू नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव ने देवारावासियाें की बेचैनी बढ़ा दी हैै। डिघिया गेज पर जलस्तर खतरा निशान से 61 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया हैै, जबकि बदरहुआ में खतरा निशान से मात्र एक सेंटीमीटर नीचे है।

कई गांवों के रास्ते पानी में डूबे हैं। बगहवा में 20 घर पानी से घिर गए हैं, जमीन कटने लगी है और मकान भी कटान की जद में आ गए हैं। परसिया गांव में कटान लगातार जारी है। उधर बाढ़ के चलते दर्जनो मार्ग जलमग्न होने से आवागमन बाधित हो गया है। प्रशासनिक अमला हाथ पर हाथ धरे बैठा है। वनबसा बैराज से पांच दिन पूर्व सात लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से घाघरा नदी उफान पर है।

शनिवार को सरयू का जलस्तर बदरहुआ नाले पर खतरा बिंदु 71.68 मीटर पर पहुंच गया था। रविवार को एक सेंटीमीटर घटकर 71.67 पर आ गया। वहीं डिघिया नाले पर शनिवार को 70.99 मीटर से दो सेंटीमीटर बढ़कर रविवार को जलस्तर 71.01 सेंटीमीटर पर पहुंच गया। बेलहिया डाला से अजगरा मार्ग, मानिकपुर से मानिकपुर नई बस्ती, सोनौरा संपर्क मार्ग सहित कई अन्य मार्ग पानी में डूब गए हैं। देवारा खास राजा, रोशनगंज, चक्की हाजीपुर, अचल नगर, शिवपुर आदि गांवों में पानी घुस गया है।

chat bot
आपका साथी