वाराणसी सिटी स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने किया लोकार्पण

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने बुधवार को अपने वाराणसी दौरे में वाराणसी सिटी स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का लोकार्पण किया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 03:42 PM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 08:41 PM (IST)
वाराणसी सिटी स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने किया लोकार्पण
वाराणसी सिटी स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने किया लोकार्पण

वाराणसी, जेएनएन। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने बुधवार को सिटी स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने सेटलाईट स्टेशन की तर्ज पर विकसित योजनाओं का जायजा लिया। इसके उपरांत मंडुआडीह स्टेशन का निरीक्षण करते हुए यात्रियों से रूबरू हुए।

इसके पूर्व वाराणसी सिटी स्टेशन पहुंचे महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने नवनिर्मित वीआईपी कक्ष, सर्कुलेटिंग एरिया के विस्तार, स्टेशन भवन के फसाड का उन्नयन, डिजिटल टावर क्लाक, कोच गाइडेंस, रिटायरिंग रूम, डारमेट्री, उच्च श्रेणी महिला एवं पुरुष प्रतिक्षालय एवं नए फुट ओवर ब्रिज का फीता काटकर एवं फलक अनावरण कर लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित होम प्लेटफार्म, एसी लाउंज एवं उच्च श्रेणी वातानुकूलित प्रतीक्षालय का जायजा भी लिया। इसके पश्चात मंडुआडीह रेलवे स्टेशन पहुंचे महाप्रबंधक यात्रियों से रूबरू हुए। यहां निरीक्षण करते हुए मौजूदा सुविधाओं पर अधिकारियों की प्रशंसा की। इस अवसर पर डीआरएम वीके पंजियार, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) प्रवीण कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एसपीएस यादव, वरिष्ठ मंडल वाणिच्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रोहित गुप्ता, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) आर अग्रवाल व वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक प्रतिक सिंह समेत वाराणसी मंडल के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी