गाजीपुर में चटकी ट्रैक से रफ्तार में गुजरी एक्सप्रेस ट्रेन, हादसा होने से बचा

गाजीपुर के गहमर के दानापुर रेलमंडल पर गहमर में बुधवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते उस समय बच गया जब चटकी ट्रैक पर ही एक्सप्रेस ट्रेन अपनी रफ्तार में गुजर गई।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 01:27 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 01:43 PM (IST)
गाजीपुर में चटकी ट्रैक से रफ्तार में गुजरी एक्सप्रेस ट्रेन, हादसा होने से बचा
गाजीपुर में चटकी ट्रैक से रफ्तार में गुजरी एक्सप्रेस ट्रेन, हादसा होने से बचा

गाजीपुर, जेएनएन। गहमर के  दानापुर रेलमंडल पर गहमर में बुधवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते उस समय बच गया जब चटकी ट्रैक पर ही एक्सप्रेस ट्रेन अपनी रफ्तार में गुजर गई। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह गहमर स्टेशन से 4:40 में डाउन लाइन पर 12497 डाउन अजीमाबाद एक्सप्रेस ट्रेन का आने का सिंगनल हुआ और ट्रेन गहमर स्टेशन से होते हुए एडवांस सिंगनल को पार कर गई।  ट्रेन गुजरने के बाद स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में लगे पैनल मशीन का डाउन सर्किट अचानक लाल हुआ देखकर इसकी सूचना तत्काल स्टेशन अधीक्षक पप्पू कुमार ने रेलवे कंट्रोल रुम सहित इंजीनियरिंग विभाग को दी और तत्काल रेल ट्रॉली मैन दिनेश गोस्वामी व बालेश्वर मेठ को मौके पर भेजा गया तो एडवांस सिंगनल व गेट संख्या 80 सी के बीच  किलोमीटर संख्या 682/12-14 के बीच लगभग तीन इंच टूटी पटरी मिली। 

इसके बाद डाउन लाइन का परिचालन ठप कर दिया गया। सूचना मिलते ही रेलपथ विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और पटरी को दुरुस्त करने मे जुट गये। रेलवे कर्मचारियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पटरी को क्लैप के सहारे ठीक कर दिया गया। परिचालन ठप होने से स्थानीय स्टेशन पर डाउन श्रमजीवी एक्सप्रेस सुबह 5:20 से 5:47 तक लगभग पचास मिनट खडी रही। भदौरा में डाउन 13202 कुर्ला-पटना, दिलदारनगर 12295 संघमित्रा एक्सप्रेस खड़ी रही। ट्रैक ठीक होने पर 5:47 मिनट पर पहली ट्रेन 12392 को बक्सर के लिए तीस किमी प्रति घंटा की रफ्तार से कासन के सहारे प्रस्थान कराई गई। इसके बाद परिचालन समान्य हुआ।

स्टेशन प्रबंधक साधू यादव ने बताया कि रेल ट्रैक टूटने की घटना सुबह लगभग साढ़े चार बजे की है। इसकी तत्‍काल मरम्‍मत कराई गई।  उन्होंने बताया की ठंड की वजह से पटरी चटकी थी उसे ठीक करा लिया गया है इसके बाद परिचालन को सुचारु रुप से चालू हो गया।

chat bot
आपका साथी