भदोही में बनेगी कूड़े से खाद, 10 एकड़ जमीन पर बनेगा प्लांट, रोजाना 40 टन कचरे का होगा निस्‍तारण

महानगरों की तरह भदोही में भी कूड़ा निस्तारण की सटीक व्यवस्था होगी। 10 एकड़ भूखंड पर कूड़ा निस्तारण प्लांट बनेगा। यहां रोजाना 40 टन कूड़ा निस्तारित किया जाएगा।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 02:51 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 11:51 PM (IST)
भदोही में बनेगी कूड़े से खाद, 10 एकड़ जमीन पर बनेगा प्लांट, रोजाना 40 टन कचरे का होगा निस्‍तारण
भदोही में बनेगी कूड़े से खाद, 10 एकड़ जमीन पर बनेगा प्लांट, रोजाना 40 टन कचरे का होगा निस्‍तारण

भदोही, जेएनएन। महानगरों की तरह भदोही में भी कूड़ा निस्तारण की सटीक व्यवस्था होगी। 10 एकड़ भूखंड पर कूड़ा निस्तारण प्लांट बनेगा। यहां रोजाना 40 टन कूड़ा निस्तारित किया जाएगा। खाद भी बनेगी, जिसका प्रयोग फसलों में किसान कर सकेंगे। इसके लिये राजस्व विभाग ने पिपरिस में जमीन नगर पालिका परिषद भदोही को आवंटित कर दी है। कार्यदायी एजेंसी सीएंडडीएस जल निगम प्रस्ताव बना रही है। उसे प्रशासन को भेजने की तैयारी हो चुकी है। करीब 20 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है चूंकि प्रदेश सरकार जिले की सफाई व्यवस्था को लेकर गंभीर है, इसलिये सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत प्रोजेक्ट का शीघ्र अनुमोदन भी हो सकता है। अभी कूड़ा निस्तारण की कोई व्यवस्था शहर में नहीं है, इसके चलते कूड़ा इधर-उधर बिखरा पड़ा रहता है।

छह साल से घिसट रही है कोशिश

करीब छह साल पहले नगर पालिका बोर्ड ने प्रस्ताव भेजा था। 2015 में इसे शासन की मंजूरी भी मिल गई थी। प्लांट का स्थानीय लोगों ने विरोध किया। किसी तरह सीमांकन हुआ। फिर परियोजना अधर में लटक गई। सीएंडडीएस के तत्कालीन प्रोजेक्ट मैनेजर बीएम वर्मा की मानें तो उस वक्त 17.34 करोड़ में निर्माण होना था। 6.90 करोड़ रुपये अवमुक्त भी हो गये थे। खाद के उत्पादन की योजना बनाई गई थी, मगर कोशिश सफल नहीं हो सकी है।

कहीं नहीं हो रहा कूड़ा निस्तारण

भदोही ही नहीं, गोपीगंज नगर पालिका में भी कूड़ा निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं है। नईबाजार, सुरियावां, ज्ञानपुर, घोसियां व खमरिया नगर पंचायतों का भी यही हाल है। यहां सिर्फ कूड़ा प्लाटों पर डंप किया जा रहा है। जहां कूड़े फेंके जा रहे हैं, वहां नारकीय स्थिति हो चुकी है। संक्रामक बीमारियां अपना ठिकाना बना चुकी हैं। नगर पालिका परिषद भदोही के अधिशासी अधिकारी जी लाल का कहना है कि करीब 20 करोड़ का प्रस्ताव बन रहा है। तेजी से काम हो रहा है। 40 मीट्रिक टन कूड़ा निस्तारण के लिये खाद व गैस प्लांट भी लगाया जाएगा। कूड़े को अलग कर खाद व गैस तैयार होगा। योजना को मंजूरी मिलने की पूरी उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी