27 से 31 जनवरी तक बलिया से कानपुर तक होगी गंगा यात्रा, तटवर्ती क्षेत्रों का कायाकल्प करेगी यात्रा

राज्य सरकार 27 से 31 जनवरी तक बलिया से कानपुर तक गंगा यात्रा निकालने जा रही है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 06:30 AM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 06:30 AM (IST)
27 से 31 जनवरी तक बलिया से कानपुर तक होगी गंगा यात्रा, तटवर्ती क्षेत्रों का कायाकल्प करेगी यात्रा
27 से 31 जनवरी तक बलिया से कानपुर तक होगी गंगा यात्रा, तटवर्ती क्षेत्रों का कायाकल्प करेगी यात्रा

बलिया, जेएनएन। राज्य सरकार 27 से 31 जनवरी तक बलिया से कानपुर तक गंगा यात्रा निकालने जा रही है। इस यात्रा के जरिए गंगा की स्वच्छता-निर्मलता के संदेश के साथ ही सरकार तटवर्ती क्षेत्रों का कायाकल्प भी करना चाहती है। 

गंगा यात्रा की तैयारियों के बाबत शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी बद्री नाथ सिंह ने अपने मातहतों को कड़े निर्देश दिए। सीडीओ ने कहा कि गंगा के प्रति हम सबकी आस्था है। जरूरत इस बात की है कि लोगों को गंगा की आर्थिक अहमियत भी समझाई जाए। पांच दिन में 27 जिलों से होकर गुजरने वाली इस यात्रा की तैयारियों को लेकर सीडीओ ने कहा कि यह यात्रा गंगा के गुजरने वाले पांच प्रदेशों में पहली यात्रा है, जिसके उद्देश्य का संदेश जन-जन तक पहुंचे और यह गंगा के प्रति हम सबके दायित्व निवर्हन का प्रतीक बने। 

जिला विकास अधिकारी शशिमौलि मिश्र ने कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रो में गंगा यात्रा की कार्ययोजना को अंतिम रूप देते हुए तैयारियां कराएं। जिला गंगा समितियों की भी बैठक अनिवार्य रूप से की जाए। प्रयास करें कि गंगा यात्रा में जनता के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों की भी सहभागिता सुनिश्चित करें। सीडीओ ने कहा कि गंगा यात्रा को अर्थ-गंगा अभियान के साथ जोडऩे के लिए गंगा के दोनों ओर बाढ़ क्षेत्र को छोड़कर तटवर्ती क्षेत्रों में बागवानी की व्यवस्था करें। किसानों को निश्शुल्क फलदार पौधे उपलब्ध कराएं। तरल व ठोस अपशिष्ट रोकने के साथ ही पशुओं के शव भी गंगा में नहीं जाने दें।

chat bot
आपका साथी