गंगा सहाय फाउंडेशन ने समर्पित किए 51 लाख रुपये

जागरण संवाददाता वाराणसी श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के पाचवें दिन मंगलवार को क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 12:12 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 12:12 AM (IST)
गंगा सहाय फाउंडेशन ने समर्पित किए 51 लाख रुपये
गंगा सहाय फाउंडेशन ने समर्पित किए 51 लाख रुपये

जागरण संवाददाता, वाराणसी : श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के पाचवें दिन मंगलवार को काशीवासियों ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए झोली खोल दी। डा. गंगा सहाय फाउंडेशन की ओर से देवशकर पांडेय, साधना पांडेय, प्रमोद शकर पांडेय व डा. अरुण शकर पांडेय ने 51 लाख रुपये का चेक समर्पित किया। रुद्रा रीयल स्टेट के एमडी अरुण अग्रवाल ने 22 लाख व साई मां ट्रस्ट की ओर से नौ लाख रुपये दिए गए। यह धन संग्रह प्रात प्रचारक रमेश की अगुवाई में हुआ। इस मौके पर भाग संघचालक वीरेंद्र, मंत्री नीलकंठ तिवारी, सह प्रांत कार्यवाह राकेश, भाग व्यवस्था प्रमुख राजेश, सेवा प्रमुख सुरेंद्र, प्रचार प्रमुख अमित मौजूद रहे।

गिलट बाजार स्थित अखिलेंद्र सिंह के आवास पर आर्किटेक्ट अनिल सिंह, मनोज सिंह समेत युवाओं ने एक लाख रुपये दान किए। सिगरा में प्रेम कपूर के आवास पर कमला देवी प्रधवानी, सुबोध अग्रवाल, मनीष तलवार व मनीष कपूर समेत उद्योगपतियों ने भी धनराशि समर्पित की। प्रगतिशील किसान चंद्रशेखर सिंह ने 51 हजार व महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान के कार्याध्यक्ष अनिल नारायण किंजवडेकर ने अपने जन्मदिन पर 51 हजार की धनराशि दान में दी।

---

निर्माण निधि समर्पित करते स्मृतियों

में खोई अशोक सिंहल की बहन सुधा

विहिपके अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रहे स्व. अशोक सिंहल की बहन सुधा शाह ने 1.11 लाख रुपये का चेक दिया। उनके खजुरी स्थित निवास पर परिवारीजनों की मौजूदगी में यह धनराशि दी गई। इस दौरान सुधा शाह स्मृतियों में खो गई और उनकी आंखें नम हो उठीं। उन्होंने कहा कि जब भैया यहा आते थे तो कहते थे- 'मंदिर निर्माण पूरा होने पर मैं तुम्हें अपने साथ अयोध्या प्रभु श्रीराम का दर्शन कराने ले चलूंगा।'

---

बादशाहबाग में डाक्टरों ने किया दान

: बादशाहबाग में डा. हेमंत गुप्ता के आवास पर चिकित्सकों में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए धनराशि समर्पित की। इनमें डा. पंकज सिंह, डा. विजय गुप्ता, डा. मनोज श्रीवास्तव, डा. शिप्राधर, डा. महेंद्र जायसवाल, डा. अंशुमान बनर्जी, डा. अमित सेठ आदि शामिल रहे। वाराणसी युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता सहित व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी दान दिया। डा. मधुलिका राय व डा. मृगेंद्र कुमार सिंह ने कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव को 2.22 लाख की धनराशि प्रदान की।

---

1997 से जनसेवा का कर रहे कार्य :

वर्ष 1997 में स्थापित गंगा सहाय फाउंडेशन का उद्देश्य जनसेवा है। माता आनंदमयी अस्पताल में लिफ्ट व एक मंजिल का निर्माण, रामकृष्ण मिशन अस्पताल में नया ओटी ब्लाक, घोरावल सोनभद्र में चैरिटेबल हास्पिटल निर्माण संस्था की मदद से हो रहा है। श्रीकाशी मंदिर में आपात चिकित्सा के लिए दो डीफैब्रिलेटर (धड़कन को नियंत्रित करने वाला यंत्र) भी संस्था ने दिए हैं। संस्था प्रबंधक अभिनव पांडेय ने बताया कि गरीबों के इलाज व उनकी सेवा संस्था की ओर से निरंतर जारी है।

chat bot
आपका साथी