नवरात्र के पहले ही फुटकर बाजार में महंगा हुआ फल, जानिए कितनी बढ़ गई हैं फलों की कीमतें

नवरात्र में बहुत से लोग नौ दिनों का व्रत रखते हैं। इस कारण इन नौ दिनों में फलों की मांग बढ़ जाती है। ऐसे में फल के फुटकर कारोबारी बढ़ती मांग को मुनाफे में बदलने की तैयारी पहले से कर लेते हैं।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 11:32 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 11:32 AM (IST)
नवरात्र के पहले ही फुटकर बाजार में महंगा हुआ फल, जानिए कितनी बढ़ गई हैं फलों की कीमतें
नौ दिनों में फलों के दाम थोक बाजार से फुटकर बाजार में दोगुने रहते हैं।

वाराणसी, जेएनएन। नवरात्र में बहुत से लोग नौ दिनों का व्रत रखते हैं। इस कारण इन नौ दिनों में फलों की मांग बढ़ जाती है। ऐसे में फल के फुटकर कारोबारी बढ़ती मांग को मुनाफे में बदलने  की तैयारी पहले से कर लेते हैं। इन नौ दिनों में फलों के दाम थोक बाजार से फुटकर बाजार में दोगुने रहते हैं। हालांकि, पहड़िया मंडी में इस समय भरपूर मात्रा में फल की आवक हो रही है। नवरात्रि को देखते हुए थोक व्यापारी अभी से ज्यादा माल मंगा रहे हैं। व्यापारी किशन सोनकर ने बताया कि नवरात्रि में सबसे ज्यादा केला, अंगूर, सेब, संतरा और अनार की मांग रहती है। यह फल टिकाऊं होते हैं। 

यहां से हो रही है फलों की आवक

मंडी के व्यापारी मुकेश जायसवाल ने बताया कि इस समय नासिक से अंगूर, भुसावल से केला, कश्मीर से सेब, राजस्थान और गुजरात से अनार, नागपुर से संतरा की आवक हो रही है। इसमें सेब और संतरा की आवक वहां के स्टोर से हो रही है।

बढ़ती गर्मी से इस बार डाब और तरबूज की खूब होगी मांग

व्यापारियों का कहना है कि बढ़ती गर्मी के कारण इस बार केला, अंगूर, सेब, संतरा और अनार के बजाय पानी वाले फलों (डाब और तरबूज) की खूब मांग होने की उम्मीद है। इस कारण व्यापारियों ने पानी वाले फलों में इस बार खूब निवेश किया है। व्यापारियों ने बताया कि तरबूज की आवक नागपुर से तो डाब की आवक कर्नाटक और कोलकाता से हो रही है।

फलों के थोक और फुटकर भाव

 फल  थोक फुटकर
अंगूर 35-40 60-80 
केला  35-40 50-60 
सेब  100-120 180-250 
अनार  100-120 150-180
संतरा 70-75   120 -140
तरबूज 10-12  20-25
पपीता  20-25   30-40 
डाब  30-35  50-60
chat bot
आपका साथी