वाराणसी के सिगरा में रेलिंग तोड़कर फ्लाईओवर से गिरा मालवाहक, चालक जख्मी
देर रात एक अनियंत्रित मालवाहक रेलिंग तोड़कर नीचे आ गिरा। देर रात ही अचानक जोर से किसी भारी वाहन के गिरने की आवाज होने के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से इलाकाई पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल वाहन चालक जगदीश को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।
वाराणसी, जेएनएन। सिगरा थाना क्षेत्र स्थित लहरतारा फ्लाईओवर पर देर रात एक अनियंत्रित मालवाहक रेलिंग तोड़कर नीचे आ गिरा। देर रात ही अचानक जोर से किसी भारी वाहन के गिरने की आवाज होने के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से इलाकाई पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल वाहन चालक जगदीश को मंडलीय अस्पताल (कबीरचौरा) में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार चालक को सम्भवतः नींद आने के चलते रात में यह हादस हुआ है। वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहन पर कृषि यंत्र लदा था जो सड़क पर ही हादसे के बाद बिखर गया।
शनिवार की देर रात सड़क के किनारे रहने वाले लोगों ने जोरदार किसी भारी वाहन के गिरने की आवाज सुनी तो आनन फानन बाहर निकलकर देखा तो एक वाहन सड़क से नीचे गिरा पड़ा है। लोगों ने जुटान होने पर पुलिस को हादसे की बाबत सूचना दी तो वहीं मौके पर वाहन से घायल चालक को बाहर निकाला गया तो वह गंभीर रूप से जख्मी हो चुका था। इसके बाद घायल चालक को इलाज के लिए रात में ही अस्पताल भेजा गया। वहीं पुलिस के अनुसार अंदेशा है कि रात का समय होने की वजह से चालक को झपकी आ गई होगी और वाहन अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। वहीं रविवार की दोपहर तक सड़क पर कृषि यंत्रों के साथ गिरे वाहन को हटाकर यातायात प्रक्रिया सामान्य करने की तैयारी शुरु की गई।