करोड़ों का गबन कर कंपनी ताला लगाकर फरार, बढिय़ा रिटर्न के झांसे में आकर लोगों ने गंवा दी अपनी कमाई

काशीवासियों के खून-पसीने की कमाई बटोरकर एक कंपनी फरार हो गई है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 11:06 AM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 11:38 AM (IST)
करोड़ों का गबन कर कंपनी ताला लगाकर फरार, बढिय़ा रिटर्न के झांसे में आकर लोगों ने गंवा दी अपनी कमाई
करोड़ों का गबन कर कंपनी ताला लगाकर फरार, बढिय़ा रिटर्न के झांसे में आकर लोगों ने गंवा दी अपनी कमाई

वाराणसी, जेएनएन। काशीवासियों के खून-पसीने की कमाई बटोरकर एक कंपनी फरार हो गई है। कोर्ट के आदेश पर रविवार को कैंट पुलिस ने कंपनी के निदेशकों समेत 11 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

कैंट थाना क्षेत्र में मिंट हाउस के समीप पीसीएफ प्लाजा में कल्पतरु नाम की एक कंपनी ने निवेश पर बेहतर रिटर्न का वादा करते हुए लोगों से किया। कंपनी के झांसे में आए लोगों ने अपनी जमा-पूंजी लगा दी। निर्धारित समय बीतने पर भी कंपनी ने रुपये वापस नहीं किए। अपनी रकम मांगने पर लोगों को धमकी दी जाने लगी। कंपनी के देश भर में कई ब्रांच व समूह है। इसमें 23 ब्रांचों का जिक्र करते हुए सभी स्थानों पर निदेशकों के द्वारा पैसे का गबन का आरोप लगाया गया है।

यह गबन 10 फरवरी 2012 से अब तक किया गया है। कंपनी की ठगी का शिकार हुए रामनगर निवासी महेश प्रसाद निषाद के आवेदन पर न्यायालय ने पीसीएफ प्लाजा स्थित कार्यालय के निदेशक मनोज यादव जय कृष्ण राणा, एमसी शर्मा, अनूप सिंह, दिनेश सिंह, राजू अग्रवाल, कुलदीप सिंह, केएल पांडेय, दुष्यंत कुमार, रीता सिंह व मुकेश कुमार सहित कुछ अज्ञात के खिलाफ धारा 419,420,406,467,468,471 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

chat bot
आपका साथी