मऊ में चोरी की दस बाइक संग चार शातिर गिरफ्तार, गिरोह बनाकर देते थे घटना को अंजाम

मऊ में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ हो गया है। विभिन्न जगहों से चुराए गए 10 दो पहिया वाहनों के साथ चार सातिरों को एसओजी सहित थाना घोसी व मधुबन पुलिस ने धर दबोचा। वाहन चोर गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई का भी निर्देश दिया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 05:41 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 05:41 PM (IST)
मऊ में चोरी की दस बाइक संग चार शातिर गिरफ्तार, गिरोह बनाकर देते थे घटना को अंजाम
मऊ में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ हो गया है।

मऊ, जेएनएन। जनपद में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ हो गया है। विभिन्न जगहों से चुराए गए 10 दो पहिया वाहनों के साथ चार सातिरों को एसओजी सहित थाना घोसी व मधुबन पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस लाइन सभागार में रविवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने इसकी जानकारी देते हुए गिरफ्त में आए वाहन चोर गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई का भी निर्देश दिया।

जनपद में सक्रिय वाहन चोर गिरोह के विरुद्ध पुलिस सक्रिय थी। इसी बीच शुक्रवार की रात मुखबिर ने घोसी पुलिस को सूचना दी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति तीन बाइक पर सवार होकर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर एसओजी, थाना घोसी व मधुबन पुलिस ने संयुक्त रूप से चौथी मिल के पास चेङ्क्षकग शुरू कर दी। इसी बीच तीन बाइकों पर सवार चार लोगों को रोका गया। पुलिस को देख इन्होंने भागने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे।  पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने बताया कि तीनों बाइक चोरी की हैं। वे वाहनों को चुराने के बाद ग्राहक खोज कर इसे सस्ते दाम पर बेच देते थे। इसमें एक बाइक कोतवाली घोसी के बगल से चोरी की गई थी। पकड़े गए वाहन चोरों की निशानदेही पर घोसी के सोमारीडीह निवासी नीरज भारती के घर से तीन, भीख्खमपुर निवासी सोङ्क्षवद राम के घर से छिपाकर रखी गई चार बाइकों को पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार बरामद बाइकों पर लगे नंबर प्लेट फर्जी मिले हैं। इन बाइकों के इंजन व चेचिस नंबरों को एआरटीओ आफिस में भेज इनके रिकार्ड मांगे गए है जिससे पता चल सके कि इनको कहां से चुराए गए। इसके बाद इन वाहनों को उनके स्वामियों को सौंपने की कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा चोरों ने किन-किन लोगों को चोरी के वाहन बेचे हैं उनकी भी तलाश सरगर्मी से जारी है।   

चारों चोरों पर दर्ज हैं कई मुकदमें

वाहन चोर गिरोह के पकड़े गए चारों सदस्यों पर गंभीर धाराओं में पहले से ही कई मुकदमें दर्ज हैं। इसमें सफीउद्दीन के विरुद्ध आठ, भरत तिवारी के विरुद्ध चार, नीरज भारती के विरुद्ध पांच तथा सोविंद राम के विरुद्ध दो मुकदमें पहले से दर्ज हैं।

गिरफ्तार चोर

1- खुरहट मुस्लिम बस्ती थाना रानीपुर निवासी सफीउद्दीन उर्फ छोटू।

2- भीख्खमपुर कस्बा घोसी थाना घोसी निवासी सोङ्क्षवद राम।

3- पाउस थाना दोहरीघाट निवासी भरत तिवारी।

4- सोमारीड़ीह थाना घोसी निवासी नीरज भारत।

पकड़े गए वाहनों का विवरण

1- पकड़ी गए काले रंग की पैशन प्रो यूपी 54एएफ-3888 का आनलाइन मिलान करने पर वाहन संख्या यूपी 54एसी-3863 टीवीएस स्पोर्ट का इंजन निकला। जिसका इंजन नंबर ओडीएफ5एफजी1375903 तथा चेचिस नंबर ओएमडी625एमएफ52जी3जी14511 मिला।

2- यूपी 54एएच-1888 हीरो स्पेलेंडर प्लस का इंजन नंबर एचए11इवीएमएचए71336 तथा चेचिस नंबर जीरोएमबीएलएचएडब्लू110एमएचए71333।

3- हीरो होंडा स्पेलेंडर यूपी 54एएफ-3863 का इंजन नंबर जीरोएचए10इडीबीएचडी44513, चेचिस नंबर एमबीएलएचए10इडब्लूबीएचडी41998।

4- हीरो होंडा स्पेलेंडर लाल रंग यूपी 54डी-8004, इंजन नंबर एचए1डीइएफसीएचबी68505, चेचिस नंबर 04डी16एफ32307।

5- सफेद रंग की टीवीएस स्पोटर्स इंजन नंबर जीरोडीएफ5केएफ1208129, चेचिस नंबर एमडी625एमएफ55एफ1के24901।

6- काले रंग की हीरो होंडा साइन यूपी53पी- 7812, इंजन नंबर जेसी36इ9335386, चेचिस नंबर एमइ4जेसी366बी98082128।

7- काले रंग की हीरो होंडा सीडी डीलक्स यूपी54इ-6644, इंजन नंबर 05एच29एफ30444, चेचिस नंबर 05एच29इ26925।

8- काले रंग की हीरो स्पेलेंडर प्रो (दोनों पहिया नहीं) बीआर2जेड-4152, इंजन नंबर एमबीएलएचए10ए3इएचजी05806, चेचिस नंबर एचए10इएलइएचजी08785।

9- सफेद रंग हीरो स्पेलेंडर इंजन नंबर एचए10एजीएचएचएचइए6490, चेचिस नंबर एचबीएलएचएआर088एचएचइ07834।

10- लाल रंग की हीरो होंडा स्पेलेंडर यूपी50एच-0567, इंजन नंबर 02इ18इ16019, चेचिस नंबर 02ई20एफ15948।

पकडऩे वाली पुलिस टीम

निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह प्रभारी एसओजी, उनि अमित मिश्रा एसओजी, हितेश राय, अवधेश यादव, सुशील यादव, कमलेश ठाकुर, संजीव सिंह, नागेंद्र सिंह, विवेक सिंह सर्विलांस, निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना घोसी, करन अभिषेक सिंह, अतुल वर्मा, देवेंद्र तिवारी, धिसियावन यादव, संजीव कुमार दुबे प्रभारी निरीक्षक थाना मधुबन, उनि गंगाराम बिंद, अविनाश कुमार, अर्पित शर्मा, शिवकुमार यादव, मोहन कुमार।

chat bot
आपका साथी