सोनभद्र जिले में वृद्ध महिला को बचाने के प्रयास में पलटा ट्रैक्टर, वृद्ध महिला सहित चार की मौत

सिंगरौली - जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम सुदा में एक वृद्ध महिला को बचाने के प्रयास में कल्टीवेटर लगा ट्रैक्टर पलट गया। जिसमें वृद्ध महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 10:10 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 10:10 PM (IST)
सोनभद्र जिले में वृद्ध महिला को बचाने के प्रयास में पलटा ट्रैक्टर, वृद्ध महिला सहित चार की मौत
ग्राम सुदा में एक वृद्ध महिला को बचाने के प्रयास में कल्टीवेटर लगा ट्रैक्टर पलट गया।

सोनभद्र, जेएनएन। सिंगरौली - जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम सुदा में एक वृद्ध महिला को बचाने के प्रयास में कल्टीवेटर लगा ट्रैक्टर पलट गया। जिसमें वृद्ध महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। ट्रैक्टर हादसे की चपेट में आए दो लोगों की जहां घटनास्थल पर ही हो गई थी वही दो की मौत जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर वैढ़न में उपचार के दौरान रात को हो गयी। हादसे की चपेट में आए एक युवक घायल है। घटना के बाद चालक फरार है।

चितरंगी टीआई डीएन राज ने बताया कि ग्राम सुदा में खेत की जोताई कर ट्रैक्टर पर सवार होकर उजागर सिंह गोंड पुत्र चंद बिहारी सिंह 18 वर्ष , हीरालाल पनिका पुत्र रामजतन 32 वर्ष , संत कुमार पनिका पुत्र राम लखन 64 वर्ष तीनो निवासी ग्राम सुदा व सुरेश सिंह गोंड़ निवासी मटिहनी जा रहे थे। अचानक ट्रैक्टर के सामने आई महिला हिरमतिया पत्नी रामाधार उम्र 65 वर्ष को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर कल्टीवेटर सहित पलट कर पहाड़ीनुमा सड़क के नीचे चला गया।

जिसमें उजागर सिंह गोंड व हीरालाल पनिका की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि घायल संत कुमार पनिका व वृद्ध महिला हिरमतिया की उपचार के दौरान रात मे मौत हो गयी। गौरतलब हो कि ट्रैक्टर हादसे में आये कुल पांच में से चार लोगों की मौत हो गयी है जबकि एक व्यक्ति सुरेश सिंह गोंड़ निवासी मटिहनी की घायल है। घटना के बाद चालक रामराज फरार हो गया।

chat bot
आपका साथी