आटा को लेकर हो रही दिक्कतों को देखते हुए डीएम ने एफसीआइ से 10000 क्विंटल गेहूं जारी किया

देश में लॉकडाउन होने की वजह से खाने-पीने और जरूरी चीजों में सबसे बड़ी समस्या आटा की उपलब्धता की आ रही है।

By Edited By: Publish:Thu, 02 Apr 2020 02:16 AM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2020 02:17 AM (IST)
आटा को लेकर हो रही दिक्कतों को देखते हुए डीएम ने एफसीआइ से 10000 क्विंटल गेहूं जारी किया
आटा को लेकर हो रही दिक्कतों को देखते हुए डीएम ने एफसीआइ से 10000 क्विंटल गेहूं जारी किया

 वाराणसी, जेएनएन। लॉकडाउन के चलते खाने-पीने व जरूरी चीजों में सबसे बड़ी समस्या आटा की उपलब्धता की आ रही है। आटा या तो मिल नहीं रहा है या जहां मिल रहा वहां दुकानदार ज्‍यादा दाम वसूल रहे। प्रशासन से लोग शिकायतें कर रहे हैं। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी को भी ग्राहक बनकर बाजार में उतरना पड़ा। तब जरूरी सामान और आटा का दाम थोड़ा नियंत्रण में आया लेकिन अभी भी कीमत लॉकडाउन के पहले की अपेक्षा अधिक है। ऐसी परिस्थिति में संतोष इस बात का है कि नया गेहूं तैयार हो गया है। फ्लोर मिल मालिकों ने इसके लिए आर्डर देना शुरू कर दिया है। उम्‍मीद है कि तीन से चार दिन में सस्ता आटा बाजार में आ जाएगा।

जिलाधिकारी ने एफसीआइ से करीब 10000 क्विंटल गेहूं जारी किया

आटा को लेकर हो रही दिक्कतों को देखते हुए जिलाधिकारी ने एफसीआइ से करीब 10000 क्विंटल गेहूं जारी किया। फिर भी पुराना गेहूं अब लगभग समाप्त हो चला है या किसी व्यापारी के पास है भी तो बहुत कम और महंगा है। इस कारण बाजार में फुटकर आटा महंगा है। प्रशासन की तरफ से तय 25-27 रुपये की कीमत में फुटकर दुकानदारों को आटा बेचना संभव नहीं हो पा रहा है। ऐसे में डीएम ने फ्लोर मिल मालिकों की बैठक की। उस दौरान मिल मालिकों ने बताया कि सोनभद्र, जौनपुर और गाजीपुर में गेहूं कटने लगा है। कुछ जगह मड़ाई शुरू हो गई है। उसकी खरीद के लिए व्यापारियों को आर्डर भी दे दिया गया है। गेहूं आने, पिसाई और बाजार में आने में तीन से चार दिन लगेंगे। उसके बाद आटा सस्ता होने लगेगा। सरकार ने नए गेहूं का समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। वह भी मिल मालिकों के लिए उचित मूल्य है। तब तक के लिए जिलाधिकारी ने तय किया कि फ्लोर मिलें पांच व 10 किलो के पैकेट 27 रुपये और 25 व 50 किलोग्राम के पैकेट 26 रुपये प्रति किलो के हिसाब से फुटकर और होलसेल दुकानों को बेचेंगे। ढुलाई चार्ज अलग होगा। इस प्रकार बाजार में उपभोक्ता के पास पहुंचते-पहुंचते वह फिर 35 पहुंच जाएगा। ऐसे में नया गेहूं बहुत ही सहयोगी होगा। 15 अप्रैल से शुरू होगी खरीद जिलाधिकारी को भेजे पत्र में मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने आदेश दिया है कि गेहूं की कटाई चालू हो गई है। ऐसे में गेहूं क्रय केंद्रों की तैयारी पूरी कर ली जाए। वहां पर बोरे और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध करा लिए जाएं। हर हाल में 15 अप्रैल से खरीद सभी केंद्रों पर शुरू हो जानी चाहिए। 17-जिले में फ्लोर मिल 12-जिले में संचालित फ्लोर मिल 1925-रुपये क्विंटल समर्थन मूल्य।

chat bot
आपका साथी