वाराणसी में भूमिगत बिजली केबल कटने से छह घण्टे अंधेरे में रहे पांच हजार परिवार

विभागों में आपसी तालमेल नहीं होने के कारण आए दिन सड़क खोदाई में बिजली विभाग की भूमिगत केबल कट जा रही है। इससे जनता को कई-कई घण्टे अंधेरे में रहना पड़ रहा है। तो वहीं विभाग के अभियंताओं को फाल्ट खोजने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 11:16 AM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 11:16 AM (IST)
वाराणसी में भूमिगत बिजली केबल कटने से छह घण्टे अंधेरे में रहे पांच हजार परिवार
आए दिन सड़क खोदाई में बिजली विभाग की भूमिगत केबल कट जा रही है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। विभागों में आपसी तालमेल नहीं होने के कारण आए दिन सड़क खोदाई में बिजली विभाग की भूमिगत केबल कट जा रही है। इससे जनता को कई-कई घण्टे अंधेरे में रहना पड़ रहा है। तो वहीं विभाग के अभियंताओं को फाल्ट खोजने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। शनिवार देर रात करीब 10 बजे चेतगंज क्षेत्र में किसी अज्ञात कार्यदायी संस्था ने सड़क खोदाई के दौरान बिजली का भूमिगत केबल काट दिया। इसकी सूचना भी विभाग को नहीं दिया।

एक घण्टे से ज्यादा की कटौती होने पर पावर हाउस का फोन घनघनाने लगा। उसके बाद अभियंताओं की टीम फाल्ट खोजने निकली। लगभग डेढ़ घण्टे बाद फाल्ट मिला। उसके बाद केबल की मरम्मत शुरू हुई। देर रात करीब 2:30 बजे इस क्षेत्र में आपूर्ति बहाल हुई। एसडीओ अमित त्रिपाठी ने बताया कि लहुराबीर चेतमणि ऑर्नामेंट के सामने किसी कार्यदायी एजेंसी के सड़क खोदाई के दौरान भूमिगत केबल कट गई। जिस कारण आपूर्ति बाधित हुई। देर रात इंजीनियरों की टीम ने फाल्ट ठीक किया। इससे लहुराबीर, चेतगंज, मलदहिया, जगतगंज, रामकटोरा, महामंडल नगर, पानदरीबा, तेलियाबाग क्षेत्र अंधेरे में रहे।

बारिश के दौरान कटी रही बिजली : रविवार सुबह 9 बजे से हो रही बारिश के दौरान कई क्षेत्रों में बिजली गुल रही। विभागीय सूत्रों के मुताबिक बारिश के दौरान कोई बड़ी समस्या न हो इसलिए ऐतिहातन आपूर्ति बंद कर दी गई है। सोएपुर, गोइठहां, लमही, छोटा लालपुर, बड़ा लालपुर, पार्वती नगर, विंध्यवासिनी नगर, भुवनेश्वर नगर, टैगोर टाउन, सारनाथ, मवईयां सहित कई क्षेत्रों में बारिश के दौरान बिजली गुल रही।

chat bot
आपका साथी