सुरक्षा के वाराणसी में भी नहीं उचित बंदोबस्‍त, कोचिंग संस्थान में आग से मची खलबली

कोचिंग संस्थान जेआरएस ट्यूटोरियल्स में शनिवार शाम आग से खलबली मच गई। हालांकि दमकल दस्ते के आने से पहले आग पर काबू पा लिया गया लेकिन छात्र बेहद घबरा गए।

By Edited By: Publish:Sun, 16 Jun 2019 01:34 AM (IST) Updated:Sun, 16 Jun 2019 04:00 PM (IST)
सुरक्षा के वाराणसी में भी नहीं उचित बंदोबस्‍त, कोचिंग संस्थान में आग से मची खलबली
सुरक्षा के वाराणसी में भी नहीं उचित बंदोबस्‍त, कोचिंग संस्थान में आग से मची खलबली

वाराणसी, जेएनएन। हुकुलगंज स्थित कोचिंग संस्थान जेआरएस ट्यूटोरियल्स में शनिवार शाम आग से खलबली मच गई। हालांकि दमकल दस्ते के आने से पहले आग पर काबू पा लिया गया लेकिन छात्र बेहद घबरा गए। वाकया करीब पांच बजे का है जब कोचिंग में छात्रों का आना जारी था। तकरीबन 50 छात्र-छात्राएं भीतर मौजूद भी थे तभी मीटर बोर्ड में शार्ट -सर्किट हुआ और आग लग गई। धुआं उठा तो छात्रों ने शोर मचाया। फौरन सभी छात्रों को बाहर निकालते हुए अग्निशमन उपकरणों से आग बुझाने का प्रयास किया गया।

कुछ बाहरी युवकों ने नजदीक स्थित पेट्रोल पंप से भी अग्नि शमन उपकरण लाकर आग बुझाई। दमकल दस्ता भी पहुंचा लेकिन तब तक आग बुझाई जा चुकी थी। कोचिंग में आग से सूरत की घटना को याद कर लोग सकते में आ गए। आग लगने के साथ लोगों ने सतर्कता दिखाई और नियंत्रण के प्रयासों में जुट गए। इसके लिए कुछ ही दूरी पर स्थित पेट्रोल पंप से भी अग्नि शमन यंत्र ले कर आग बुझाने का जतन किया। हालांकि मीटर बोर्ड में ही आग होने से इसे तत्परता बरतते हुए काबू पा लिया गया।

इस बीच कुछ लोगों का यह भी कहना था कि अग्नि शमन व्यवस्था और भी दुरूस्त होनी चाहिए थी। यह तो अच्छा रहा कि मीटर बोर्ड तक ही आग नियंत्रित कर ली गई। बताते चलें कि बीते दिनों गुजरात के शहर सूरत में स्थित इसी तरह से एक कोचिंग संस्थान में आगजनी की घटना में जहां कई छात्रों ने जान गंवाई थी, वहीं घटना के बाद कोचिंग में सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंधन की पोल खुल गई थी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी