वाराणसी में सर्दी से बचाव के लिए शहर भर में करीब दो सौ जगह अलाव जलाने की तैयारी में नगर निगम

ठंड का मौसम शुरू होते ही अलाव की जरूरत लोगों को महसूस होने लगती है वैसे नगर निगम इस बार पूरी तरह से तैयार है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 10:25 AM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 04:58 PM (IST)
वाराणसी में सर्दी से बचाव के लिए शहर भर में करीब दो सौ जगह अलाव जलाने की तैयारी में नगर निगम
वाराणसी में सर्दी से बचाव के लिए शहर भर में करीब दो सौ जगह अलाव जलाने की तैयारी में नगर निगम

वाराणसी, जेएनएन। ठंड का मौसम शुरू होते ही अलाव की जरूरत लोगों को महसूस होने लगती है। वैसे नगर निगम इस बार पूरी तरह से तैयार है। सारे विभागीय इंतजाम करने शुरू कर दिए गए हैं। अलाव जलाने की तिथि भी तय कर दी गई है। हालांकि अगले एक दो दिन में बारिश की संभावना के बीच तापमान और तेजी से गिरने की आशंका जताई जा रही है, इससे गलन भी बढ़ जाएगी।

नगर निगम प्रशासन नगर में दो सौ स्थानों पर अलाव जलवाता है। इसकी तैयारी पहले ही शुरू कर दी गई है। उद्यान अधीक्षक केएस पाण्डेय ने इसके लिए लकड़ी मंडियों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि अलाव के बाबत अभी कोई निर्देश नहीं आया है। हालांकि शासन ने 15 दिसंबर की तिथि निर्धारित की है। उसी समय या उच्चाधिकारियों का जैसा निर्देश होगा किया जाएगा। अमूमन शहर में जिन स्‍थानों पर नागरिकों का जमावड़ा अधिक होता रहा है वहीं पर प्रशासन की ओर से अलाव की व्‍यवस्‍था की जाती रही है। 

उन्होंने बताया कि शुरूआत में नगर निगम शहर के प्रमुख चौराहों लंका, नरिया, भिखारीपुर, डीएलडब्ल्यू, महमूरगंज, सिगरा चौराहा, साजन सिनेमा के पास, इंगलिशिया लाइन, लहुराबीर, मैदागिन, गिरजाघर चौराहा, दशाश्वमेध, सोनारपुरा, कचहरी, भोजूबीर, पुलिस लाइन, पाण्डेयपुर और सारनाथ में अलाव की व्यवस्था करता है।

chat bot
आपका साथी