बलिया में अगलगी से लाखों का सामान खाक, कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर पाया काबू

बिल्थरारोड नगर में बाजार वाला पोखरा पर स्थित एक जनरल स्टोर की दुकान में शनिवार की भोर अज्ञात कारणों से आग लग गई। इसमें हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 12:40 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 12:40 PM (IST)
बलिया में अगलगी से लाखों का सामान खाक, कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर पाया काबू
बलिया में अगलगी से लाखों का सामान खाक, कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर पाया काबू

बलिया, जेएनएन। बिल्थरारोड नगर में बाजार वाला पोखरा पर स्थित एक जनरल स्टोर की दुकान में शनिवार की भोर अज्ञात कारणों से आग लग गई। इसमें हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। इसकी जानकारी सुबह सफाई कर्मी को हुई जब वह झाड़ू लगाने दुकान के सामने पहुंचा दुकान से धुआं उठता देख उसके होश उड़ गए। तत्काल फोन करके दुकानदार राजकुमार मद्धेशिया को बताया तो मौके पर पहुंचे लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

दुकानदार का कहना है कि उक्त आगजनी में लाखों रुपए के सामान आग की भेंट चढ़ गए हैं। शुक्रवार की देर शाम लगभग 9 बजे उक्त दुकानदार राज कुमार मद्धेशिया रोजाना की तरह दुकान बंद करके घर चला गया। सुबह उप घटना की जानकारी सफाई करने के बाद मिली। आग की खबर सुन अगल बगल के लोग पहुंच गए। किसी तरह से आग पर काबू पा लिया गया। उक्त दुकानदार अभी दो दिन पूर्व ही वाराणसी से सामान खरीद कर लाया था। चौकी प्रभारी सीयर योगेंद्र प्रताप सिंह व नगर चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे व आवश्यक कार्रवाई शुरु की।

chat bot
आपका साथी