भदोही में फर्जी कागजात के सहारे बिकने जा रहा था एफसीआइ का राशन, पुलिस ने पकड़ा

संत रविदास नगर भदोही के बभनौटी स्थित एफसीआइ गोदाम से बाजार में बिकने जा रहा गरीबों का अनाज देर शाम चील्ह तिराहे पर पकड़ा गया। मामले की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। चील्ह तिराहा के पास गेहूं लदी ट्रक को कुछ लोगों के कहने पर पुलिस ने पकड़ लिया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 09:43 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 09:43 PM (IST)
भदोही में फर्जी कागजात के सहारे बिकने जा रहा था एफसीआइ का राशन, पुलिस ने पकड़ा
एफसीआइ गोदाम से बाजार में बिकने जा रहा गरीबों का अनाज देर शाम चील्ह तिराहे पर पकड़ा गया।

जागरण संवाददाता, मीरजापुर। संत रविदास नगर भदोही के बभनौटी स्थित एफसीआइ गोदाम से बाजार में बिकने जा रहा गरीबों का अनाज देर शाम चील्ह तिराहे पर पकड़ा गया। मामले की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। आरएमओ प्रभाकांत द्विवेदी ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए डिप्टी आरएमओ भदोही को भेजा। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने ट्रक चील्ह तिराहे पर ही खड़ा किया था, हालांकि जांच के बाद ही सही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

स्थानीय थाना क्षेत्र के चील्ह तिराहा के पास गेहूं लदी ट्रक को कुछ लोगों के कहने पर पुलिस ने पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि औराई से मीरजापुर की तरफ जा रहा गेहूं लदा ट्रक जैसे ही चील्ह तिराहे पर पहुंचा कि एक कार ट्रक के सामने आकर खड़ी हो गई और रोक दिया। पिकेट पर तैनात एसआइ कमलेश यादव को बताया कि यह फर्जी तरीके से एफसीआइ का अनाज बेंचने के लिए ले जा रहे हैं। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। इसके बाद ड्राइवर ने अनाज का बिलटी दिखलाया तो पुलिस ने कागजात फर्जी बताकर छोड़ने से इन्कार कर दिया। पुलिस ने चील्ह तिराहे पर देर रात तक ट्रक को छोड़ा नहीं था। थानाध्यक्ष चील्ह राजेश कुमार ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आया है। मामले की जांच करने के बाद ही स्थिति साफ होगी। हालांकि मीरजापुर के डिप्टी आरएमओ धनंजय सिंह ने बताया कि मामले में जांच के बाद एफआइआर कराई जा रही है।

प्रथम दृष्टया बिलटी कागजात फर्जी प्रतीत हो रहा है

प्रथम दृष्टया बिलटी कागजात फर्जी प्रतीत हो रहा है। ट्रक में जीपीएस नहीं लगा है। मामला भदोही क्षेत्र का है, प्रकरण की जांच के लिए भदोही के डिप्टी आरएमओ देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम को भेजा गया है। जांच के बाद ही सही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

- प्रभाकांत द्विवेदी, आरएमओ, विंध्याचल मंडल।

chat bot
आपका साथी