पूर्वोत्तर रेलवे की जर्जर पटरियों से गुजर रही वंदे भारत एक्सप्रेस, रेलवे ट्रैक पर पड़ीं दरारें

पूर्वोत्तर रेलवे ने भले ही स्टेशन को चमका दिया हो लेकिन रेल परिचालन व मूलभूत सुरक्षा को शायद दरकिनार कर दिया है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 19 May 2019 12:49 PM (IST) Updated:Sun, 19 May 2019 12:49 PM (IST)
पूर्वोत्तर रेलवे की जर्जर पटरियों से गुजर रही वंदे भारत एक्सप्रेस, रेलवे ट्रैक पर पड़ीं दरारें
पूर्वोत्तर रेलवे की जर्जर पटरियों से गुजर रही वंदे भारत एक्सप्रेस, रेलवे ट्रैक पर पड़ीं दरारें

वाराणसी, जेएनएन। पूर्वोत्तर रेलवे ने भले ही स्टेशन को चमका दिया हो लेकिन रेल परिचालन व मूलभूत सुरक्षा को शायद दरकिनार कर दिया है। मंडुआडीह से इलाहाबाद रेलखंड पर बैरन गांव के पास पटरियां जर्जर हो चुकी हैं। ये हाल तब है कि जब इसी रेल खंड से शिवगंगा एक्सप्रेस से लेकर फिलहाल वंदे भारत एक्सप्रेस तक गुजर रही है। ऐसे में बैरन गांव के पास स्थित जर्जर पटरियां कभी भी हादसे का सबब बन सकती हैं। शनिवार को जर्जर रेल ट्रैक का रोहनिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने निरीक्षण कर रेल अफसरों से इसकी शिकायत की। स्थानीय लोगों ने बताया कि दरार वाली पटरियों का रेल अधिकारी भी निरीक्षण कर चुके हैं और मरम्मत के लिए पटरी पर लाल निशान भी लगाया जा चुका है।

खराब पटरियां हरदत्तपुर रेलवे स्टेशन से राजातालाब के बीच बैरन गांव में स्थित हैं। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक शिकायत करने पर रेल अफसर उन्हें ही फटकार लगाकर चले जाते हैं। पटरी की हालत साफ बताती है कि अगर विभाग की नींद नहीं टूटी तो कभी भी हादसा हो सकता है।

रेल लाइन के पास मिला वृद्ध का शव : लोहता थानांतर्गत भटटी गांव के पास लगभग 60 वर्षीय अज्ञात वृद्ध का शव मिला है। शव मिलने की सूचना रेल कर्मी एआर रहमान ने थाने पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश में जुटी है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी