बाहुबली प्रदीप और करंडा प्रमुख के खिलाफ रंगदारी का केस, जमीन की पंचायत को लेकर बजरंगी तक पहुंचा था पूरा मामला

प्रदीप सिंह और गाजीपुर के करंडा ब्लाक प्रमुख की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें रवाना कर दी गई है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 09:24 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 07:30 AM (IST)
बाहुबली प्रदीप और करंडा प्रमुख के खिलाफ रंगदारी का केस, जमीन की पंचायत को लेकर बजरंगी तक पहुंचा था पूरा मामला
बाहुबली प्रदीप और करंडा प्रमुख के खिलाफ रंगदारी का केस, जमीन की पंचायत को लेकर बजरंगी तक पहुंचा था पूरा मामला

वाराणसी, जेएनएन। कैंट पुलिस ने शराब कारोबारी महेश जायसवाल की तहरीर पर लखनऊ निवासी बाहुबली प्रदीप सिंह, करंडा गाजीपुर के ब्लाक प्रमुख राजेश उर्फ रिंकू सिंह और वाराणसी के कुख्यात अभिषेक सिंह हनी के खिलाफ रंगदारी व धमकी के मामले में केस दर्ज किया है। अभिषेक सिंह हनी को पुलिस ने सोमवार को ही रंगदारी के एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। प्रदीप सिंह और गाजीपुर के करंडा ब्लाक प्रमुख की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें रवाना कर दी गई है।

कैंट पुलिस को दी गई तहरीर में संदहा चौबेपुर निवासी शराब कारोबारी महेश जायसवाल ने लिखा है कि एक जमीन को लेकर अजीत गुप्ता से विवाद चल रहा था। माफिया मुन्ना बजरंगी जब जिंदा था, उसके सामने भी पंचायत हुई थी लेकिन जमीन विवाद नहीं सुलझा। बाद में इस मामले में करंडा ब्लाक प्रमुख राजेश सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने भी महेश जायसवाल से धन की उगाही की। कैंट पुलिस के अनुसार बीते दिनों अभिषेक सिंह उर्फ हनी सिंह ने प्रदीप सिंह के नाम पर धमकी देते हुए महेश जायसवाल से पचास हजार रुपये रंगदारी वसूला था। रंगदारी के दूसरे मामले में हनी की गिरफ्तारी होने के बाद महेश जायसवाल ने एसएसपी से मुलाकात की और पूरे प्रकरण से अवगत कराया। एसएसपी के आदेश पर कैंट पुलिस ने तीनों के खिलाफ रंगदारी, धमकी देने के मामले में मुकदमा किया है।

chat bot
आपका साथी