जौनपुर में मतगणना स्थल पहुंची ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की गिनती कर कराया दुरुस्त

जौनपुर जिले में शीतला चौकियां स्थित मतगणना स्थल नवीन सब्जी मंडी स्थल पर दो दिन पूर्व पहुंची ईवीएम आैर वीवीपैट मशीनों को व्‍यापक सुरक्षा व्‍यवस्‍था के साथ एसडीएम और ड्यूटी में लगे मजिस्ट्रेटों की निगरानी में निकाला गया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 02:30 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 02:30 PM (IST)
जौनपुर में मतगणना स्थल पहुंची ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की गिनती कर कराया दुरुस्त
सुरक्षा व्‍यवस्‍था के साथ एसडीएम और ड्यूटी में लगे मजिस्ट्रेटों की निगरानी में निकाला गया।

जौनपुर, जेएनएन। शीतला चौकियां स्थित मतगणना स्थल नवीन सब्जी मंडी स्थल पर दो दिन पूर्व पहुंची ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को सुरक्षा के साथ एसडीएम और ड्यूटी में लगे मजिस्ट्रेटों की निगरानी में निकाला गया। रविवार सुबह गिनती करवाकर मशीनों को सुरक्षा के साथ स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया, साथ ही मशीनाें में खामी पर उनको दुरुस्‍त भी कराया गया।

रविवार सुबह प्रेक्षकगणों ने मतगणना स्थल पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया। मशीनों को रखने के लिए मंडी परिसर की छः दुकानों क़ो स्ट्रांग रूम बनाया गया है। मशीनों को दुरुस्त करने के बाद मतदान की ड्यूटी में लगे अधिकारियों को प्रशिक्षण देकर पोलिंग बूथ पर रवाना किया जायेगा। दो नवम्बर को यहीं से पोलिंग पार्टियाें की रवानगी होगी। जबकि मतदान के बाद 10 नवम्बर को मतगणना होगी।

chat bot
आपका साथी