वक्फ संपत्तियों से हटेगा अतिक्रमण, प्रस्ताव तैयार कराकर होगा विकास, वाराणसी में बोले यूपी अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हैदर अब्बास

उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हैदर अब्बास चांद ने कहा कि जिले में जिन वक्फ संपत्तियों पर अतिक्रमण या अनाधिकृत कब्जे हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर नोटिस देकर यथा शीघ्र अतिक्रमणमुक्त कराया जाए। दर अब्बास सर्किट हाउस में प्रशासन व मदरसा प्रबंधकों-प्रधानाचर्यों के साथ बैठक कर रहे थे।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 10:32 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 10:32 PM (IST)
वक्फ संपत्तियों से हटेगा अतिक्रमण, प्रस्ताव तैयार कराकर होगा विकास, वाराणसी में बोले यूपी अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हैदर अब्बास
उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हैदर अब्बास चांद ने बैठक की

जागरण संवाददाता, वाराणसी। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हैदर अब्बास चांद ने कहा कि जिले में जिन वक्फ संपत्तियों पर अतिक्रमण या अनाधिकृत कब्जे हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर नोटिस देकर यथा शीघ्र अतिक्रमणमुक्त कराया जाए। विकास के योग्य वक्फ संपत्तियों के लिए प्रस्ताव बना कर स्वीकृति के लिए वक्फ विकास निगम को उपलब्ध कराया जाय। हैदर अब्बास सोमवार को सर्किट हाउस सभाकक्ष में प्रशासन व मदरसा प्रबंधकों-प्रधानाचर्यों के साथ बैठक कर रहे थे।

उन्होंने निर्देशित किया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं में अल्पसंख्यक समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित कराई जाय। अल्पसंख्यक समुदाय के साथ किसी प्रकार की उत्पीड़न आदि की कार्यवाही कदापि न की जाय। आने वाले मुहर्रम के त्यौहार पर विशेष ध्यान दिया जाय, किसी भी दशा में त्यौहार मनाने में कोई बाधा न उत्पन्न होने पाये। जनपद में स्थित जिन वक्फ सम्पत्तियों पर अतिक्रमण/अनाधिकृत कब्जे हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर नोटिस देकर यथाशीघ्र अतिक्रमणमुक्त कराया जाय। ऐसी वक्फ सम्पत्तियाँ, जो विकास योग्य हैं, उनके विकास हेतु प्रस्ताव तैयार कराकर स्वीकृति हेतु वक्फ विकास निगम को उपलब्ध कराया जाय। शादी अनुदान योजनान्तर्गत सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी शत-प्रतिशत धनराशि पात्र लाभार्थियों में वितरित करायी जाय। यदि धनराशि रहते हुये कोई पात्र अभ्यर्थी

लाभान्वित होने से वंचित रह जाता है तो उक्त का सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित अधिकारी का होगा और उसके विरुद्ध कार्यवाही हेतु संस्तुति कर दिया जायेगा।

टर्मलोन योजनान्तर्गत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप यथाशीघ्र लाभार्थियों का चयन कर उन्हें लाभान्वित कराया जाय। अरबी फारसी मदरसों के प्रबन्धकों एवं प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया कि वे अपने

मदरसे में उत्तम श्रेणी की शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करें और सरकार द्वारा दी जा रही धनराशि का सदुपयोग करें। अरबी फारसी मदरसों के प्रबन्धक/प्रधानाचार्यों को मा० सदस्य महोदय द्वारा आई0डी0 एम0आई0 योजना से अवगत कराते हुये उन्हें इस योजना के अन्तर्गत मदरसों के भवन/कमरों/छात्रावास आदि के निर्माण कराये जाने हेतु जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के माध्यम से प्रेषित करने हेतु सुझाव देते हुये जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे जनपद के समस्त ऐसे मदरसे, जिनके यहाँ अतिरिक्त कक्षों/छात्रावास/भवन की आवश्यकता है, उन्हें सहयोग प्रदान करते हुये उनके भवन निर्माण के प्रस्ताव तैयार कराकर उक्त प्रस्ताव शासन को प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

chat bot
आपका साथी