Electronic Photo Identity Card वाराणसी में मतदाता दि‍वस पर लांच होगा ई इपिक, अब वोटर कार्ड हुआ डिजिटल

निर्वाचन आयोग ई इपिक लांच करेगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। ई इपिक आपके मतदाता पहचान पत्र का एक सुरक्षित पीडीएफ संस्‍करण होगा। इसकी मान्‍यता निर्वाचन कार्ड की तरह ही होगा। मोबाइल नंबर वोटर आइडी कार्ड के साथ नहीं है तो ई केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 06:37 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 06:37 PM (IST)
Electronic Photo Identity Card वाराणसी में मतदाता दि‍वस पर लांच होगा ई इपिक, अब वोटर कार्ड हुआ डिजिटल
राष्‍ट्रीय मतदाता द‍िवस पर निर्वाचन आयोग ई इपिक (इलेक्‍ट्रानिक फोटो आइडेंटिटी कार्ड Electronic Photo Identity Card) लांच करेगा।

वाराणसी, जेएनएन। राष्‍ट्रीय मतदाता द‍िवस पर निर्वाचन आयोग ई इपिक (इलेक्‍ट्रानिक फोटो आइडेंटिटी कार्ड Electronic Photo Identity Card) लांच करेगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। ई इपिक आपके मतदाता पहचान पत्र का एक सुरक्षित पीडीएफ संस्‍करण होगा। इसकी मान्‍यता निर्वाचन कार्ड की तरह ही होगा। क्लिक से इपिक तक की यह सुवि‍धा 25 जनवरी से 31 जनवरी 2021 तक विशेष संक्षिप्‍त पुनरीक्षण के दौरान शामिल नए मतदाता उठा सकेंगे। नए मतदाता पंजीकरण के दौरान अगर यून‍िक मोबाइल नम्‍बर दिए हैं तो इसकी सुविधा ले सकेंगे। एक फरवरी, 2021 के बाद सभी मतदाता ई इपिक डाउनलोड कर सकेंगे। अगर मोबाइल नम्‍बर वोटर आईडी कार्ड के साथ नहीं है तो ई केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। ई इपिक को मोबाइल या कंप्‍यूटर पर डाउनलोड किया जा सकता है। इसका प्र‍िंट आउट निकलवाया जा सकता है। मोबाइल में डिजिटल फार्मेट में सेव किया जा सकता है।  यह क्‍यूआर कोड से सुरक्षित है।

यूं कर सकेंगे डाउनलोड

मतदाता ई इपिक फार्म वोटर पोर्टल या वोटर हेल्‍पलाइन मोबाइल एप या एनवीएसपी पर जाकर ई इपिक डाउनलोड कर सकेंगे।

यानी आपको मोबाइल पर Votrer portal : htp:/voter portal.eci.gov.in

or---NVSP:http;//nvsp.in/

Voter Helpline mobil App

इसके अलावा पब्लिक e-EPIC Frequently Asked Questions विभाग की वेबसाइट www.ceouttarpradesh.nic.in पर भी उपलब्‍ध है।

यह होगा लाभ

फोटो मतदाता पहचान पत्र को लेकर पब्लिक सर्वाधिक परेशान रहती है। गुम हो जाने के बाद मतदाता सूची संक्षिप्‍त पुनरीक्षण का इंतजार करना पड़ता है। जब अभियान चलता है तो कार्ड बनता है। इतना ही नहीं कार्ड बनाने में भी महीनों इंतजार करना पड़ता है। कभी कभी तो फार्म भरने के बाद भी कार्ड नहीं आता है। अब इस तरह की परेशानी से निजात मिलेगी। आप अपना वोटर आइडी कार्ड अपने पास सुरिक्षत मोबाइल या कंप्‍यूटर में सेव करके रख सकते हैं। इसकी प्र‍िंट कापी भी करा सकते हैं। यह पूरी तरह से मान्‍य होगा।

chat bot
आपका साथी