वाराणसी के कई इलाकों में आज पांच घंटे कटेगी बिजली, जर्जर तारों को बदलने व पोल शिफ्टिंग का होगा कार्य

जर्जर तारों को बदलने पोल शिफ्टिंग और नए लाइन निर्माण के लिए गुरुवार को वाराणसी शहर के कई इलाकों में पांच घंटे तक बिजली कटौती होगी। पांडेयपुर उपकेंद्र से जुड़े अर्दली बाजार महावीर मंदिर टकटकपुर क्षेत्र में दोपहर 12 से 3 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 10:37 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 10:37 AM (IST)
वाराणसी के कई इलाकों में आज पांच घंटे कटेगी बिजली, जर्जर तारों को बदलने व पोल शिफ्टिंग का होगा कार्य
गुरुवार को वाराणसी शहर के कई इलाकों में पांच घंटे तक बिजली कटौती होगी।

वाराणसी, जेएनएन। जर्जर तारों को बदलने , पोल शिफ्टिंग और नए लाइन निर्माण के लिए गुरुवार को शहर के कई इलाकों में पांच घंटे तक बिजली कटौती होगी। जानकारी के मुताबिक पन्नालाल पार्क उपकेंद्र से जुड़े पन्नालाल पार्क उपकेंद्र से जुड़े पत्रकार पुरम, कुंज विहार, श्याम नगर, गणेश विहार, वरुणा गार्डेन, वरुणा विहार, भोजुवीर, भीम नगर क्षेत्र में सुबह 11 से शाम 4 बजे तक कटौती होगी।

पांडेयपुर उपकेंद्र से जुड़े अर्दली बाजार, महावीर मंदिर, टकटकपुर क्षेत्र में दोपहर 12 से 3 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। करौंदी और कंदवां उपकेंद्र से जुड़े कंचनपुर और चितईपुर क्षेत्र में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक बिजली कटौती होगी। उपभोक्ता अपने सभी जरूरी काम सुबह 11 बजे से पहले कर लें। नहीं तो उनके बाद लोगों को 4 से पांच घंटे तक बिना बिजली के रहना होगा।

इन क्षेत्रों में सुबह 11 से 4 बजे तक होगी कटौती

पत्रकार पुरम, कुंज विहार, श्याम नगर, गणेश विहार, वरुणा गार्डेन, वरुणा विहार, भोजुवीर, भीम नगर ।

इन क्षेत्रों में दोपहर 12 से 3 बजे तक होगी कटौती

टकटकपुर, अर्दली बाजार, महावीर मंदिर।

इन क्षेत्रों में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक होगी कटौती

चितईपुर और कंचनपुर।

chat bot
आपका साथी