रेस्टोरेंट में मीटर से छेड़छाड़ करके हो रही थी बिजली चोरी, वाराणसी में 47 उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआइआर दर्ज

बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को प्रवर्तन दल के निरीक्षक संजय सिंह और सहायक अभियंता मीटर प्रीति यादव ने महमूरगंज स्थित एक रेस्टोरेंट में छापेमारी करके 20 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 11:04 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 11:04 PM (IST)
रेस्टोरेंट में मीटर से छेड़छाड़ करके हो रही थी बिजली चोरी, वाराणसी में 47 उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआइआर दर्ज
वाराणसी में 47 बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी करने पर एफआइआर दर्ज।

वाराणसी, जेएनएन। बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को प्रवर्तन दल के निरीक्षक संजय सिंह और सहायक अभियंता मीटर प्रीति यादव ने महमूरगंज स्थित एक रेस्टोरेंट में छापेमारी करके 20 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी। अधिकारियों ने बताया कि रेस्टोरेंट संचालक ने मीटर में छेड़छाड़ करके बिजली का अवैध उपभोग कर रहा था। उसके खिलाफ भेलुपूर थाने में बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं अधिशासी अभियंता आरके यादव के नेतृत्व में गणेशपुर,  शिवपुर,  भरलाई,  खुशहाल नगर,  सदर बाजार,  गायत्री धाम कालोनी,  नदेसर,  टकटकपुर क्षेत्र में सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक टीम ने 126 उपभोक्ताओं के कनेक्शन की जांच की। जिसमें 21 उपभोक्ता बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए।

सभी के खिलाफ धारा 138 बी और 135 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इसके अलावा 72 बकाएदारों की बिजली काटी गई। जांच अभियान के दौरान 12.32 लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई। वहीं विद्युत वितरण खंड द्वितीय में अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में 105 कनेक्शनों की जांच की गई। जिसमें छह लोग बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए। साथ ही 25 बकाएदारों की बिजली काटी गई। इस दौरान 3.50 लाख रुपये की राजस्व वसूली भी हुई। उधर अधिशासी अभियंता डीके दोहरे के नेतृत्व में बेलवाबाबा, सोएपुर, हासिमपुर क्षेत्र में 215 कनेक्शन की जांच की गई। जिसमें 19 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया, साथ ही 45 बकाएदारों की बिजली काटी गई। इस दौरान 7.28 लाख रुपये की राजस्व वसूली भी हुई।

chat bot
आपका साथी